Pahalgam Attack में आतंकियों पर कार्रवाई, आसिफ के घर ब्लास्ट,आदिल का घर ध्वस्त
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आसिफ के घर ब्लास्ट और एक आतंकी आदिल के घर पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की और उसे ध्वस्त कर दिया।

Pahalgam Attack. जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बांदीपोरा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया है। शुक्रवार सुबह से ही फायरिंग के साथ मुठभेड़ जारी है। एनकाउंटर में 2 जवान घायल हो गए है। दो आतंकवादियों के घर ब्लास्ट में उड़ गए। इस बीच त्राल में जम्मू कश्मीर पुलिस आतंकी आसिफ के घर पहुंची।बताया जा रहा है उसके घर में विस्फोटकों का जखीरा था। जब पुलिस आसिफ के घर पहुंची तब, वहां अचानक धमाका हो गया। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक आतंकी आदिल के घर पर भी बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की और उसे ध्वस्त कर दिया। पहलगाम हमले में शामिल संदिग्ध स्थानीय आतंकियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है।
सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद बांदीपोरा जिले के कुलनार बाजीपोरा इलाके में घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया। जैसे ही सुरक्षाबल उलाके में पहुंचे,वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी की जिसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला और मुठभेड़ शुरू हो गई। जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास कुछ स्थानों पर पाकिस्तानी सेना द्वारा गुरूवार रात की गई गोलीबारी का भारतीयसेना ने तुरंत जवाब दिया।
सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों को पकड़ने या खत्म करने के लिए ऑपरेशन को तेज कर दिया है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने और सुरक्षाबलों के साथ सहयोग करने की अपील की है। यह मुठभेड़ पिछले दो दिनों में जम्मू-कश्मीर में चौथी ऐसी घटना है, जो क्षेत्र में बढ़ते तनाव को दर्शाती है।