MP Road Accident : नहीं थम रहा हादसों का दौर ! सागर में दो दुर्घटनाओं में 5 की मौत

सागर जिले में गुरूवार के दिन दो अलग-अलग सड़क हादसों में 5 लोगो की मौत हो गई। वहीं,2 गंभीर रूप से घायल हो गए जो जिंदगी और मौत के बीच अस्पताल में जूझ रहे हैं। 

MP Road Accident : नहीं थम रहा हादसों का दौर ! सागर में दो दुर्घटनाओं में 5 की मौत
image source : SELF

सागर. प्रदेश में हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दुर्घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है। सागर जिले में गुरूवार के दिन दो अलग-अलग सड़क हादसों में 5 लोगो की मौत हो गई। वहीं,2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जो जिंदगी और मौत के बीच अस्पताल में जूझ रहे हैं। 

मोटरसाइकिलों की टक्कर 

सागर जिले में गुरूवार को दो अलग-अलग जगहों पर दर्दनाक सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। दुर्घटना का पहला मामला जिले के रहली थाना क्षेत्र अंतर्गत  छिरारी-चांदपुर रोड  पर बनी गौशाला के पास का है, जहां दो मोटरसाइकिल आमने-सामने से टकरा गई। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है। 

वहीं दूसरा मामला बहरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर-धामोनी सड़क मार्ग पर ग्राम कुल्ल के पास का है,जहां दो मोटरसाइकिल आपस में भिड़ गई। इस हादसे में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया। आस-पास के राहगीरों ने तुरंत दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया और जांच में जुट गई।