अवैध क्रेशरों पर कार्रवाई, कलेक्टर के पास पहुंची जांच रिपोर्ट

सतना। खनिज के अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ प्रशासन द्वारा अपनाए गए सख्त रूख के बाद अब तक जिले के रामपुर बाघेलान और अमरपाटन तहसील में चल रहे 21 अवैध क्रेशरों को सील किया जा चुका है। अमरपाटन तहसील के बेला- कोठार में 16 और रामपुर के देवरा क्रमांक -2 में अवैध रूप से चल रहे पांच क्रेशर सील किए गए हैं। इन सभी पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट  एसडीएम संस्कृति शर्मा ने कलेक्टर अजय कटेसरिया को सौंप दी है। अवैध रूप से क्रेशरों के संचालन और विस्फोटक पाए जाने के मामले में आगे क्या कार्रवाई करनी है इसका फैसला अब कलेक्टर को करना है।  

इस बीच इन क्रेशरों के संचालन को लेकर कई और चौकाने वाले तथ्य भी सामने आए हैं। जिससे एक बात साफ होती है कि गिरोह के तौर पर क्रेशरों का अवैध रूप से संचालन रसूखदारों द्वारा बेला -कोठार  और देवरा एवं कटिगा में किया जा रहा है, जिसे प्रशासनिक मशीनरी का भी सहयोग मिला हुआ। अन्यथा सतना में संचालित क्रेशरों के लिए बिजली और पत्थर रीवा से नहीं आता । गौरतलब है कि अमरपाटन तहसील के बेला- कोठार में रामपुर बाघेलान एसडीएम संस्कृति शर्मा की अगुवाई में राजस्व, खनिज, प्रदूषण और पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालित हो रहे 16 क्रेशरों को सील कर दिया है।

सील किए गए क्रेशरों में एक क्रेशर भाजपा विधायक के भाई का तो एक उनके रिश्तेदार का है,बाकि अन्य रसूखदारों के हैं। सतना जिले की सीमा में संचालित इन सभी क्रेशरों के लिए बिजली रीवा से आ रही थी और तो और अवैध रूप से ये क्रेशर भले ही सतना की सीमा में संचालित हो रहे थे लेकिन इनके लिए पत्थर भी रीवा से ही आ रहा था। इसी तरह रामपुर तहसील के देवरा क्रमांक- 2 एवं कटिगा में भी अवैध रूप से संचालित पांच क्रेशरों को भी सील किया गया है। 

राजनैतिक रसूख के आगे कार्रवाई को आगे बढ़ाना बड़ी चुनौती 

राजस्व, खनिज, पुलिस, प्रदूषण महकमे की संयुक्त टीम की कार्रवाई में बेला- कोठार और देवरा क्रमांक -2 एवं कटिगा में अवैध रूप से संचालित स्टोन क्रेशरों को सील तो कर दिया गया है लेकिन इसकी कार्रवाई को आगे बढाना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती होगी। अवैध रूप से क्रेशर चलाने वाले कोई मामूली लोग नहीं है। इन्हें राजनैतिक संरक्षण तो मिला हुआ ही है, साथ ही वे स्वयं ऊंची रसूख वाले लोग है। यहां तक कुछ सत्तारूढ़ दल भाजपा से विधायक के रिश्तेदार हैं, तो कुछ अन्य रसूखदार। ऐसे में अब देखना यह है कि प्रशासन अपनी कार्रवाई को आगे कैसे बढ़ाता है? 

सीएम के स्वागत में लगे थे पोस्टर 
देवरा क्रमांक- 2 और कटिगा में संचालित क्रेशरों के संचालकों द्वारा सीएम शिवराज सिंह चौहान के सतना आगमन पर उनके स्वागत में सिविल लाइन में पोस्टर लगाया गया था। 

एफआईआर की तैयारी! 
कलेक्टर अजय कटेसरिया के निर्देश पर बीते दिनों जांच टीम द्वारा रामपुर बाघेलान और अमरपाटन तहसील कटिगा और बेला- कोठार मेंं चल रहेअवैध क्रेशरों पर दबिश दी गई थी जिसमें यह बात सामने आई कि यहां संचालित सभी क्रेशर खनिज विभाग के भंडारण लाइसेंस और बगैर प्रदूषण विभाग की एनओसी के संचालित हो रहे हैं। दबिश के दौरान अवैध रूप से संचालित इन क्रेशरों में भारी मात्रा में भंडारण के अलावा ब्लास्टिंग के लिए विस्फोटक और ड्रिलिंग उपकरण भी जब्त किए गए। सूत्रों के मुताबिक ऐसे सभी क्रेशर जहां भारी मात्रा में विस्फोटक पाया गया है अवैध रूप से संचालित हैं उनके खिलाफ प्रशासन द्वारा एफआईआर की तैयारी की जा रही है।

अवैध रूप से संचालित के्रशरों पर कार्रवाई कलेक्टर के निर्देशों के बाद की गई थी । कार्रवाई के दौरान शामिल सभी विभागों से रिपोर्ट लेकर विस्तृत रिपोर्ट कलेक्टर साहब को दे दी गई है। 
संस्कृति शर्मा, 
एसडीएम रामपुर बाघेलान