Satna News: चोरी के शक में युवक की बेदम पीटाई, तलाशी में जो निकला जान हो जाएंगे भावुक

चोरी के शक में युवक की लात घूसों और लाठी डंडों से पीटाई

Satna News: चोरी के शक में युवक की बेदम पीटाई, तलाशी में जो निकला जान हो जाएंगे भावुक

Anti Human Activities: सतना के  सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला अस्पताल ((Sardar Vallabh Bhai Patel District Hospital)) के परिसर में एक युवक किसी बीमार परिजन से मिलने अस्पताल आया था. चोरी के शक में दो युवक पकड़ लिए और लाठी डांडों लात घुंसों से जानवरों की तरह पिटाई कर दी. इस दौरान कई लोग मौके पर मौजूद तमाशबीन बने रहे. किसी ने युवक को युवक को बचाने की कोशिश नहीं की. मारपीट के जब तलाशी ली गई तो. उसकी जेब से सिर्फ नमक और रोटी निकली.

 

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें..https://x.com/NDTVMPCG/status/1953089890465530090

तलाशी में गरीब की जेब से निकली रोटी  

घटना के बाद जब घायल युवक की तलाशी ली गई, तो उसकी जेब से दो सूखी रोटि और नमक की पुड़िया मिली. यह देख वहां मौजूद लोग दंग रह गए. मारपीट कर रहे उत्पती मौके से फरार हो गए, जबकि, पीड़ित युवक लहूलुहान हालत में अस्पताल परिसर में ही पड़ा रहा. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पीड़ित युवक पूरी तरह ग्रामीण लग रहा था और वह अस्पताल में भर्ती अपने किसी परिजन से मिलने आया था.

किसी ने नहीं की बचाने की कोशिश

हालांकि, इस बीच इस बेगुनाह युवक पर बिना किसी पुष्टि के उस पर चोरी का आरोप लगा दिया गया. इसके बाद बर्बर तरीके से उसे मारा पीटा गया, लेकिन उस दौरान किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की. लेकिन, जब तलाशी में युवक के पास से नमक-रोटी के अलावा कुछ नहीं निकला देखने वाले भी भावुक हो गए और झूठा इल्जाम लगाकर उसकी पिटाई करने वालों पर लानतें भेजते नजर आए. इस पूरे मामले में दुख की बात ये है कि एक बेगुनाह पिटता रहा और लोग देखते रहे.