सिवनी और छिंदवाडा में पोस्टेड 9 पुलिसकर्मी सस्पेंड
पुलिस बल सिवनी और 8वीं वाहिनी विसबल छिंदवाड़ा में पदस्थ 9 पुलिसकर्मियों को उनके आचरण के चलते सस्पेंड कर दिया गया है. इस कार्रवाई से पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.

पुलिस बल सिवनी और 8वीं वाहिनी विसबल छिंदवाड़ा में पदस्थ 9 पुलिसकर्मियों को उनके आचरण के चलते सस्पेंड कर दिया गया है. इस कार्रवाई से पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.
सस्पेंड किए गए सभी अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी के दौरान अनुशासनहीनता और संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त पाए गए थे. जिला पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से इन्हें पुलिस लाइन सिवनी में सम्बद्ध करने के आदेश जारी किए हैं.
निलंबन अवधि के दौरान सभी को नियमों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा और इस दौरान उन्हें तीनों गणनाओं में पुलिस लाइन सिवनी में उपस्थित रहना अनिवार्य होगा.
सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मियों में:
- उप निरीक्षक अर्पित भैरम, थाना प्रभारी बंडोल, सिवनी
- प्रधान आरक्षक 203 माखन, एसडीओपी कार्यालय सिवनी
- प्रधान आरक्षक 447 रविंद्र उईके, रीडर – एसडीओपी कार्यालय सिवनी
- आरक्षक 803 जगदीश यादव, एसडीओपी कार्यालय सिवनी
- आरक्षक 306 योगेंद्र चौरसिया, एसडीओपी कार्यालय सिवनी
- आरक्षक चालक 582 रितेश, ड्राइवर, एसडीओपी कार्यालय सिवनी
- आरक्षक 750 नीरज राजपूत, थाना बंडोल, सिवनी
- आरक्षक 610 केदार, गनमैन, एसडीओपी सिवनी, 8वीं वाहिनी विसबल छिंदवाड़ा
- आरक्षक 85 सदाफल, गनमैन, एसडीओपी सिवनी, 8वीं वाहिनी विसबल छिंदवाड़ा
इन सभी पुलिसकर्मियों पर विभागीय जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं. बताया जा रहा है कि लंबे समय से इन अधिकारियों के संदिग्ध कार्य व्यवहार को लेकर शिकायतें मिल रही थीं. उच्च अधिकारियों द्वारा की गई आंतरिक जांच में प्रारंभिक तौर पर आरोपों की पुष्टि होने के बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई है.