भोपाल में करोड़ों की ज्वेलरी चोरी का खुलासा, निशातपुरा पुलिस की बड़ी सफलता

भोपाल में करोड़ों की ज्वेलरी चोरी का खुलासा, निशातपुरा पुलिस की बड़ी सफलता, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

भोपाल में करोड़ों की ज्वेलरी चोरी का खुलासा, निशातपुरा पुलिस की बड़ी सफलता
पब्लिक वाणी

भोपाल। निशातपुरा थाना क्षेत्र में हुई करोड़ों की ज्वेलरी चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए लाखों रुपये नकद और सोना-चांदी बरामद किया है। इस मामले का खुलासा डीसीपी जोन-4 मयूर खंडेलवाल ने किया।पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने फरियादी के सो जाने के बाद चोरी की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। बरामदगी में करीब 3 किलो 300 ग्राम सोना और 803 ग्राम चांदी मिली है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 3 करोड़ 40 लाख बताई जा रही है।

4 लाख 50 की नगदी जब्त

इसके अलावा 4 लाख 50 हजार नकद भी जब्त किए गए हैं।जानकारी के अनुसार, फरियादी छोला इलाके में ज्वेलरी की दुकान चलाता है और घर-घर जाकर भी जेवर बेचने का काम करता था। घटना के समय वह सागर जिलें से माल बेचकर भोपाल लौट रहा था। थकान के कारण उसने भानपुर स्थित एक ढाबे पर  खाना खाया और शराब पीने के बाद अपनी गाड़ी को साइड में खड़ी करके  ड्राइवरी सीट पर सो गया। जब उसकी नींद खुली तो देखा कि उसकी कार  में रखा सारा सोना और नकदी गायब थी।पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपियों तक पहुंच गई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान ऑटो चालक हरीश यादव और दीपक सूर्यवंशी के रूप में हुई है। दोनों ने पूछताछ में चोरी की वारदात को कबूल कर लिया है।वहीं अन्य आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें सक्रिय हैं।

पुलिस का कहना है कि आरोपी अक्सर ऐसे अवसर का फायदा उठाते थे जब लोग नशे की हालत में सो जाते थे। निशातपुरा पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।आरोपी रात में ऑटो से निकलकर सड़क किनारे नशे में सो रहे लोगों को निशाना बनाते थे। ये लोग उनकी जेब और सामान टटोलकर मोबाइल, पैसे और कीमती वस्तुएं चुरा लेते थे। अधिकतर पीड़ित रिपोर्ट नहीं करते थे, जिससे आरोपी लंबे समय से ऐसी वारदातों को अंजाम देते आ रहे थे। घटना वाले दिन भी आरोपीगण ने कार में नशे की हालत में सो रहे ज्वेलर्स का बैग चोरी कर लिया दोनों आरोपियों पर छोला मंदिर थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं,