धारदार हथियार से युवक की गला रेतकर हुई हत्या में जल्द खुल सकता है राज
रीवा के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र में एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक अपने भाई की ससुराल जोगिनहाई गांव गया था, जहां शुक्रवार दोपहर कमरे में सोते समय उसकी हत्या हुई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू की है और कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है, जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने का दावा किया जा रहा है।

रीवा बीते दिवस रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या का मामला सामने आया था। बता दे मृतक अपने भाई की ससुराल जोगिनहाई गांव गया जहां उसकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या हो गई, मामले की जानकारी मिलते पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए संजय गांधी अस्पताल भिजवाया जहां पीएम के बाद उसे परिजनों को सौप दिया गया। रायपुर कर्चुलियान पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया कि सुशील साकेत निवासी बिछिया रायपुर कर्चुलियान स्थित अपने भाई के ससुराल गया हुआ था, परिजनों ने बताया कि वह अक्सर अपने भाई के ससुराल आता जाता रहता था। शुक्रवार दोपहर जब वह कमरे में सो रहा था, तभी कमरे के अंदर ही उसकी धारदार हथियार से युवक की हत्या कर दी गई। जैसे ही घर के सदस्यों को पूरी वारदात की जानकारी हुई तो आनन-फानन में रिश्तेदारों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने 100 को अपने कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए संजय गांधी अस्पताल भिजवाया है। पुलिस इस घटना में घर के लोगों से पूछतांछ कर रही है, संभावना है कि जल्द ही पुलिस इस पूरे मामले का खुलासा कर देगी। घटना के कुछ संदेही पुलिस के हाथ लगे है। जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।