रायसेन अपने बेटे के साथ जा रही महिला को मारी गोली

रायसेन जिले के देवनगर थाना क्षेत्र में देर रात अपने बेटे के साथ घर जा रही महिला को चार बदमाशों ने गाड़ी रोककर गोली मार दी.

रायसेन अपने बेटे के साथ जा रही महिला को मारी गोली
public vani

रायसेन जिले के देवनगर थाना क्षेत्र में देर रात अपने बेटे के साथ घर जा रही महिला को चार बदमाशों ने गाड़ी रोककर गोली मार दी. महिला के कंधे में गोली लगने से वो घायल हो गई, जिसे डायल 112 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. महिला खतरे से बाहर है और देवनगर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

जानकारी के मुताबिक महिला विदिशा के करारिया से अपने गाव हकीमखेड़ी अपने बेटे के साथ बाइक से जा रही थी.  महिला का नाम हसीना बी बताया जा रहा है. एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि चारों आरोपी लुक्का, जुबेर, गुफरान और कुर्बान बोलेरो गाड़ी से आये थे. रास्ते में खड़े होकर महिला का इंतजार कर रहे थे.