सावन का अंतिम सोमवार: उज्जैन महाकाल मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
सावन के अंतिम सोमवार पर उज्जैन महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और भस्म आरती के बाद विशेष पूजा-अर्चना हुई। अब तक करीब 1 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं, शाम को बाबा महाकाल नगर भ्रमण पर निकलेंगे।

आज सावन माह का अंतिम सोमवार होने के कारण उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। बाबा महाकाल के दर्शन के लिए देशभर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु उज्जैन पहुंचे। भीड़ को देखते हुए मंदिर के कपाट सुबह ढाई बजे ही खोल दिए गए थे।
नियमित परंपरा के अनुसार आज भी तड़के भस्म आरती की गई, जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें मंदिर परिसर में लगी रहीं। आरती के पश्चात भगवान महाकाल का पंचामृत से अभिषेक किया गया और उन्हें भांग, चंदन और आभूषणों से विशेष रूप से श्रृंगारित किया गया।
मंदिर प्रशासन के अनुसार अब तक करीब 1 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। पूरे महाकाल लोक में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा है, जिससे क्षेत्र में भारी उत्साह और आस्था का माहौल देखने को मिल रहा है।
हर सोमवार की तरह आज शाम 4 बजे बाबा महाकाल नगर भ्रमण पर भी निकलेंगे, जिसमें हजारों भक्त उनके दर्शन कर पुण्य लाभ लेंगे। प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के लिए विशेष इंतजाम किए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।