यातायात व्यवस्था सुधारने पुलिस की अनोखी पहल
कंट्रोल रूम में ऑटो चालकों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताये गये टिप्स

रीवा शहर की बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था और लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए यातायात पुलिस ने रविवार को एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया। पुलिस कंट्रोल रूम में हुए इस आयोजन में ऑटो यूनियन के सौ से अधिक चालकों ने भाग लिया। खास बात यह रही कि यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए इस बार पारंपरिक भाषणों के बजाय नुक्कड़ नाटक का सहारा लिया गया, जिससे ऑटो चालकों को सीधे, प्रभावी और रोचक अंदाज़ में जागरूक किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर यातायात सूबेदार अखिलेश कुशवाहा, सूबेदार सुगम चतुर्वेदी और सूबेदार अंजली गुप्ता द्वारा विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुये नुक्कड़ नाटक आयोजित कर यातायात के नियम और सवारी बैठाने एवं उतारने संबंधी संवाद प्रस्तुत किया गया। इस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान चालकों को कई महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि मुख्य सड़कों पर ऑटो खड़ा कर सवारी बैठाना-उतारना यातायात बाधित करता है, इसलिए व्हाइट लाइन के अंदर ही यह कार्य करें। तय स्टैंड पर ही एक कतार में सवारी भरें, अनियंत्रित ढंग से दो या तीन कतार में ऑटो खड़े करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। चालकों को हिदायत दी गई कि वे तय वर्दी पहनें, नाम की पट्टी लगाएं और अपने वाहन के सभी दस्तावेज साथ रखें। कार्यक्रम की खास बात रहा नुक्कड़ नाटक, जिसमें कलाकारों ने रोजमर्रा की यातायात संबंधी स्थितियों को मंचित किया। इस नाटक के जरिए यह दिखाया गया कि एक जिम्मेदार चालक कैसे न सिर्फ अपनी बल्कि राहगीरों की भी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकता है। कार्यक्रम के अंत में कई ऑटो चालकों ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए भरोसा जताया कि वे यातायात नियमों का पूरी ईमानदारी से पालन करेंगे और शहर को जाम और दुर्घटना मुक्त बनाने में सक्रिय सहयोग देंगे।