समान फ्लाइओवर पर दिल दहला देने वाला सड़क हादसा! एक की मौत, तीन घायल
रीवा शहर के समान थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मिश्रा पेट्रोल पंप के पास समान फ्लाइओवर ब्रिज पर तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार 31 वर्षीय युवक रितेश मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई।
रीवा। शहर के समान थाना क्षेत्र अंतर्गत मिश्रा पेट्रोल पंप के आगे समान फ्लाइ ओवर ब्रिज के पास सोमवार की शाम तेज रफ्तार बोलेरों ने कहर बरपाया। बाइक सवार को टक्कर मारते हुए बोलेरो पलट गई। हादसे में बाइक सवार युवक रितेश मिश्रा पुत्र इंद्रमणि मिश्रा 31 वर्ष की जान चली गई।
घटना में बाइक सवार दो अन्य युवक सहित बोलेरो चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चार घायलों को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया था जहां जांच के बाद के बाद बाइक सवार रितेश मिश्रा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
वहीं तीन घायलों का उपचर चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है। समान पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बाइक सवार सहित बोलेरो रतहरा की ओर जा रहे थे, तभी ज्योति स्कूल के सामने फ्लाइ ओवर के पास बोलेरो ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। फिलहाल घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Saba Rasool 
