पचमढ़ी के सर्प मित्र देवेंद्र अहिरवार को सीओ कैंट ने किया सम्मानित
पचमढ़ी के सर्प मित्र देवेंद्र अहिरवार को उनके उत्कृष्ट सांप बचाव कार्य के लिए सीओ कैंट द्वारा सम्मानित किया गया। वे वर्षों से लोगों और पर्यटकों को जहरीले सांपों से सुरक्षित रखते आए हैं।

पचमढ़ी के स्नेक रेस्क्यूअर देवेंद्र अहिरवार को आज उनकी सेवाओं के लिए सीओ कैंट द्वारा सम्मानित किया गया। देवेंद्र अहिरवार पिछले कई वर्षों से पचमढ़ी के नागरिकों, पर्यटकों और सरकारी विभागों को जहरीले सर्पों से सुरक्षित रखने का कार्य कर रहे हैं।
हालांकि वे वन विभाग में गाइड के पद पर कार्यरत हैं, लेकिन जैसे ही उन्हें कहीं सांप निकलने की सूचना मिलती है, वे तुरंत मौके पर पहुंचकर सांप को सुरक्षित पकड़ते हैं और जंगल में छोड़ देते हैं। उनकी तत्परता और सेवा भावना ने उन्हें पचमढ़ी में एक लोकप्रिय और विश्वसनीय रेस्क्यूअर बना दिया है।
उनके कार्य को देखते हुए आज उन्हें सम्मानित किया गया, जिससे क्षेत्र में खुशी और गर्व का माहौल है। पचमढ़ीवासियों ने भी देवेंद्र अहिरवार के निरंतर प्रयासों की सराहना की है।