फेमिना मिस इंडिया 2024 निकिता पोरवाल ने की मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात
उज्जैन की बेटी निकिता पोरवाल, फेमिना मिस इंडिया 2024, ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की और उन्हें अपनी सफलता के बारे में बताया। मुख्यमंत्री ने उन्हें भविष्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं।

फेमिना मिस इंडिया 2024 का खिताब जीतने वाली उज्जैन की होनहार बेटी सुश्री निकिता पोरवाल ने आज 3 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री ने निकिता की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें उज्जैन और पूरे मध्यप्रदेश का गौरव बताया। उन्होंने निकिता को भविष्य के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद भी दिया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इन दिनों उज्जैन प्रवास पर हैं और इस दौरान वे स्थानीय प्रतिभाओं और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर रहे हैं। इस मुलाकात के दौरान निकिता ने मुख्यमंत्री को अपने अनुभवों और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी।