पचमढ़ी में कुत्ते के पास मिला नवजात बच्चे का सिर
पचमढ़ी के नालंदा टोला में एक नवजात बच्चे का धड़ कुत्तों ने खा लिया।

नालंदा टोला में कचरा फेंकने वाली जगह के पास, कुत्तों के बच्चों के बीच एक छोटे नवजात शिशु का सिर मिला है। लोगों ने बताया कि 21 जुलाई की शाम करीब 5 बजे एक कुत्ता कचरे के ढेर से एक बच्चे के शव को खींचकर एक घर के पास ले आया था। जब लोगों ने देखा तो तुरंत पुलिस को बताया। लेकिन पुलिस को बताने के बाद भी, करीब 2 घंटे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इतने समय में, कुत्ते ने बच्चे का बाकी शरीर खा लिया था, और सिर्फ उसका सिर ही बचा था।