मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 8,000 करोड़ की 6 औद्योगिक इकाइयों का भूमि-पूजन किया
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शाजापुर में 6 औद्योगिक इकाइयों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 16 नवंबर को दशहरा मैदान, मक्सी, शाजापुर में 8,174 करोड़ रुपये की लागत वाली 6 औद्योगिक इकाइयों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने की योजनाओं का शिलान्यास भी किया साथ ही सांदीपनि विद्यालय का उद्घाटन किया।
प्रदेश में औद्योगिक विकास को लेकर समय-समय पर प्रदेश की मोहन सरकार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में 14 नवंबर को पेप्सीको, आयशर के बाद अब जैक्सन ग्रुप ने बरंडवा में मेगा सोलर प्रोजेक्ट सहित विभिन्न प्रोजेक्ट्स की शुरआत की।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा दशहरा मैदान, मक्सी, जिला शाजापुर में आयोजित कार्यक्रम में 8,174 करोड़ रुपये की लागत की 6 औद्योगिक इकाइयों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण एवं सांदीपनि विद्यालय का उद्घाटन https://t.co/rc9NhqvGjM
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) November 16, 2025

