मिसरोद 'थूक कांड' के बाद हिंदू उत्सव समिति का नया अभियान

मिसरोद में कथित 'थूक कांड' के बाद हिंदू उत्सव समिति ने लोगों से हिंदू दुकानदारों से ही खरीदारी करने की शपथ दिलाई। समिति ने त्योहारी सीजन में गैर-हिंदू दुकानदारों से सामान न खरीदने की अपील की है।

मिसरोद 'थूक कांड' के बाद हिंदू उत्सव समिति का नया अभियान

मिसरोद में हुए 'थूक कांड' के बाद हिंदू उत्सव समिति ने एक अनोखा अभियान चलाया है। समिति ने लोगों से हिंदू दुकानदार से सामान खरीदने की शपथ दिलाई है। हिंदू उत्सव समिति ने सभी लोगों से त्यौहारी सीजन में गैर हिंदू दुकानदारों से सामान न खरीदने की अपील की है।

भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र में कथित 'थूक जिहाद' का मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा हो गया था। एक फल विक्रेता पानी की बोतल में थूककर उसे फलों पर छिड़ककर बेच रहा था, जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था। वीडियो के सामने आने के बाद स्थानीय हिंदू संगठनों और नागरिकों में आक्रोश फैल गया था।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि यह हरकत केवल धार्मिक भावनाओं को आहत करने की कोशिश नहीं, बल्कि जानबूझकर संक्रमण फैलाने का एक घृणित प्रयास भी है। मामले को लेकर मिसरोद थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया था, जहां हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सख्त कार्रवाई की मांग की।