मऊगंज में किसान से गाली-गलौज, तहसीलदार निलंबित

मऊगंज में तहसीलदार बीके पटेल की किसान से बदसलूकी का वीडियो वायरल होने पर उन्हें तत्काल निलंबित कर जिला कार्यालय में अटैच किया गया.

मऊगंज में किसान से गाली-गलौज, तहसीलदार निलंबित
GOOGLE

मऊगंज जिले में प्रभारी तहसीलदार बीके पटेल की वीडियो वायरल होने के बाद 28 सितम्बर रविवार को संभागीय कमिश्नर बीएस जामोद ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और उन्हें मऊगंज के जिला कार्यालय में भी अटैच कर दिया गया है.

क्या है पूरा मामला? 

दरअसल बीते शनिवार को न्यायालय के आदेश के बाद तहसीलदार देवतालाब ग्राम पंचायत पहुंचे थे जहां वो अपना आपा खो बैठे और एक किसान का कॉलर  पकड़कर उसके साथ गाली-गलौज की. इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो वायरल हो गई थी. जिसके बाद संभागीय कमिश्नर बीएस जामोद ने कड़ा कदम उठाते हुए प्रभारी तहसीलदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.