मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मन की बात सुनी और पौधारोपण किया, प्रदेशभर में हुआ आयोजन

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 'मन की बात' कार्यक्रम सुनकर 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पौधारोपण किया और स्वदेशी उत्पाद अपनाने की शपथ दिलाई.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मन की बात सुनी और पौधारोपण किया, प्रदेशभर में हुआ आयोजन
google

28 सितम्बर रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 'मन की बात' कार्यक्रम को सुना और 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पौधारौपण भी किया. ये कार्यक्रम बैरसिया विधानसभा के परवलिया सड़क के बूथ क्र. 264 जगदीशपुर में आयोजित किया गया था. इस दौरान मोहन यादव स्व सहायता समूह की बहनों के साथ 'मन की बात' कार्यक्रम सुनते नजर आए. 

कार्यक्रम में स्वदेशी चीजों को अपनाने की बात कही गई थी जिसके तहत आज मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को स्वदेशी चीजों को अपनाने की शपथ दिलाई और स्वदेशी उत्पादों के स्टालस से खरीददारी भी की। इस दौरान उनके साथ विधायक विष्‍णु खत्री, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेंद्र शर्मा, भोपाल ग्रामीण जिला अध्‍यक्ष  तीरथ सिंह मीणा एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: 'मन की बात', छठ पूजा को UNESCO की सूची में शामिल करने की तैयारी 

भोपाल में भी स्वदेशी अभियान को बढ़ावा देने के लिए सांसद आलोक शर्मा ने मिट्टी के दीपक बनाएं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 'मन की बात' कार्यक्रम को सुना. 

वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने भी बैतूल विधानसभा के गंज मंडल के बूथ. क्र. 122 स्थित पीएमश्री जे.एच. कॉलेज के अटल बिहारी वाजपेयी सभागृह में मन की बात कार्यक्रम को सुना. उनके साथ पार्टी के कार्यकर्ता, केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उईके, नगर पालिका अध्यक्ष पार्वतीबाई बारस्कर, मंडल अध्यक्ष  विकास मिश्रा, बूथ अध्यक्ष राजेश वानखेड़े और स्थानीय लोग भी शामिल थे.