आलू-टमाटर में मांस आधारित जैविक खाद के इस्तेमाल को मिली मंजूरी

सरकार ने आलू-टमाटर जैसी फसलों में मांस और मछली से बने जैविक खाद के इस्तेमाल की मंजूरी दी है.

आलू-टमाटर में मांस आधारित जैविक खाद के इस्तेमाल को मिली मंजूरी
google

केंद्र सरकार ने आलू और टमाटर जैसी फसलों में पशु मांस और स्लाटर हाउस अवशिष्ट को बायो फर्टिलाइजर के रूप में इस्तेमाल की अनुमति दे दी है. जिसके तहत अब इन फसलों में मछलियों के मांस और खाल से निकाले गए प्रोटीन हाइड्रोलाइजेट का इस्तेमाल किया जाएगा.

सरकार के इस फैसले को लेकर अब हिन्दू और जैन समाज के लोग नाराजगी जाता रहे है. उनका कहना है की टमाटर और आलू जैसी सब्जियां शाकाहारी लोगों के लिए है इन्हे अपवित्र न करें. 

एन के जीवमित्र के अध्यक्ष ने अब इस मामले को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है और उनसे जवाब मांगा है. एन के जीवमित्र के अध्यक्ष ने  शिवराज सिंह चौहान से सावला किया है की इस मामले में सरकार और मीट लॉबी की मिली भगत तो नहीं.