इंदौर में 21.40 ग्राम MD ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार
इंदौर क्राइम ब्रांच ने 21.40 ग्राम अवैध MD ड्रग्स के साथ आरोपी फिरोज खान को गिरफ्तार किया है, जिसकी कीमत 2.14 लाख रुपये है.
क्राइम ब्रांच इंदौर ने 21.40 ग्राम अवैध MD ड्रग्स के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया. जब्त माल की कीमत 2,14,000 रूपए बताई जा रही है. आरोपी फिरोज खान उज्जैन के खाचरोद का रहने वाला है और नशा करने का आदि है. पुलिस ने फिरोज खान के खिलाफ अपराध क्रमांक 175/25 धारा 8/22 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

कैसे पकड़ा गया आरोपी?
इंदौर में इन दिनों अवैध ड्रग्स तस्करों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. सूचना के आधार पर पुलिस शहर के रीवर साइड संजय सेतु पार्किंग मेन रोड, के पास चेकिंग कर रही थी इसी दौरान उन्हें पार्किंग में खड़े एक व्यक्ति पर शक हुआ. व्यक्ति मोटरसाइकिल पर बैठा था जब पुलिस ने व्यक्ति से बात की तो वो घबरा गया और भागने लगा जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी ने कबूला की वो सस्ते दामों पर ड्रग्स खरीद कर महंगे दामों पर लोगों को बेचने का काम करता था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

