डॉ. मोहन यादव बोले- ऑस्कर नॉमिनेशन प्रदेश के लिए गौरव का पल!

मध्यप्रदेश में शूट हुई फिल्म होमबाउंड को ऑस्कर 2026 के लिए नॉमिनेट किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसे प्रदेश के लिए गर्व का क्षण बताया है।

डॉ. मोहन यादव बोले- ऑस्कर नॉमिनेशन प्रदेश के लिए गौरव का पल!
GOOGLE

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा- "होमबाउंड" का ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन मध्यप्रदेश के लिए गौरव का क्षण। लापता लेडीज के बाद भारत की एक और मूवी "होमबाउंड" को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया है. खास बात यह है की ये फिल्म भी मध्यप्रदेश में ही शूट हुई है. जिसे लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने X पर ट्वीट करते लिखा। 

"यह हमारे लिए गौरव का क्षण है कि मध्यप्रदेश में शूट हुई फीचर फिल्म "होमबाउंड" को 98वें अकादमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर 2026) की बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म श्रेणी में नॉमिनेट किया गया है। "

"मध्यप्रदेश फिल्म पर्यटन नीति 2025 ने सिंगल विंडो सिस्टम, पारदर्शी प्रक्रिया और अनुमतियों को कम एवं सरल कर फिल्मांकन को आसान बनाया है। साथ ही आकर्षक वित्तीय प्रोत्साहन भी उपलब्ध कराए हैं। होमबाउंड का मध्यप्रदेश में फिल्माया जाना और उसका अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होना इस बात का प्रमाण है कि प्रदेश तेजी से एक प्रमुख ग्लोबल शूटिंग हब के रूप में स्थापित हो रहा है। गतवर्ष फिल्म "लापता लेडीज" को भी ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया था। यह सफलता हमारे प्रदेश की समृद्ध संस्कृति, प्राकृतिक सौंदर्य और कला के प्रति हमारे समर्पण को दर्शाती है।"

"HomeBound" फिल्म 

ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर की फिल्म "HomeBound" 26 सितम्बर को रिलीज होने वाली है. हालांकि रिलीज से पहले ही इसे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाया जा चूका है. ये  फिल्म Oscar 2026 के लिए नॉमिनेट की गई है. इस फिल्म की शूटिंग मध्यप्रदेश की गई है. गौरव की बात ये है की इससे पिछले ऑस्कर में लापता लेडीज फिल्म को नॉमिनेट किया गया था जो की मध्यप्रदेश में ही शूट हुई थी.