शहडोल की महिला जज ने इस्तीफा वापस लिया, सिनियर अधिकारी पर लगाया था उत्पीड़न का आरोप

शहडोल की सिविल न्यायाधीश अदिति शर्मा ने न्यायिक सेवा वापस ले ली है. बता दें कि उन्होंने ने जुलाई में तत्कालीन न्यायिक अधिकारी पर उत्पीड़न के आरोप लगाए थे और पद से इस्तीफा दिया था. 

शहडोल की महिला जज ने इस्तीफा वापस लिया, सिनियर अधिकारी पर लगाया था उत्पीड़न का आरोप
image source : google

Shahdol News: शहडोल की सिविल न्यायाधीश अदिति शर्मा ने न्यायिक सेवा वापस ले ली है. बता दें कि उन्होंने ने जुलाई में तत्कालीन न्यायिक अधिकारी पर उत्पीड़न के आरोप लगाए थे और पद से इस्तीफा दिया था. 

अदिति शर्मा ने अपने त्यागपत्र में कहा था कि उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है. उनकी शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया गया. उन्होंने न्यायिक कार्य में बाधाएं उत्पन्न करने का भी आरोप लगाया था.

हाइकोर्ट ने बनाई जांच समिति

मामले की जांच के लिए मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय ने दो सदस्यीय अंतरिम समिती गठित की. समिति ने अदिति शर्मा से चर्चा की. समिति ने उन्हें इस्तीफा वापस लेने की सलाह दी. साथ ही उनकी शिकायतों की उच्च स्तर पर सुनवाई का आश्वासन दिया. 

अदालत के आश्वासन के बाद अदिति शर्मा ने सेवा में लौटने का निर्णय लिया. प्रशासन ने उनकी सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनने का वादा किया है.न्यायिक और प्रशासनिक स्तर पर शिकायतों के निराकरण को प्राथमिकता दी जाएगी.