विदिशा दौरे पर शिवराज: साइकिल रैली में शामिल, किसानों के लिए घोषणाएं
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा में साइकिल रैली में भाग लेकर फिटनेस की शपथ दिलाई।
एक दिवसीय दौरे पर विदिशा पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित साइकिल रैली में भाग लिया और फिटनेस को लेकर कॉलेज के अधिकारियों, कर्मचारियों व छात्रों को शपथ दिलाई. उन्होंने ढाई किलोमीटर तक साइकिल चलाई, जिसमें स्थानीय नेता और अधिकारी भी शामिल रहे.

इसके बाद वे इफको द्वारा आयोजित उन्नत कृषि तकनीक संगोष्ठी में शामिल हुए, जहां वृक्षारोपण कर किसानों को पौधे वितरित किए. उन्होंने कहा कि यदि किसान यूरिया अथवा खाद लेने जाता है तो उसको जबरिया अन्य दवाइयां देने वाले दुकान संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. सब्जियों के उचित दाम न मिलने पर यदि किसान उन सब्जियों को बेचने महानगरों में ले जाते है तो उनको भाड़ा सरकार देगी.


