मऊगंज: दहेज के लिए नवविवाहिता से मारपीट, पति और सास पर FIR दर्ज
दहेज प्रताड़ना का एक और दर्दनाक मामला मऊगंज जिले के दुवगवां गांव से सामने आया है। पीड़िता ने अपने पति और सास पर वॉशिंग मशीन, एसी और मोटरसाइकिल की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है।

दहेज रूपी कलंक समाज से मिटने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन दहेज लोभी नव विवाहित बेटियों को न केवल परेशान कर रहे हैं बल्कि मारपीट पर आमदा पर है। कुछ इसी तरह दहेज प्रताड़ना का मामला मऊगंज जिले के दुवगवां गांव निवासी नव विवाहिता ने अपने पति और सास पर दहेज प्रताड़ना और मारपीट के गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शिकायती आवेदन में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 2 वर्ष पूर्व हिंदू रीति-रिवाजों के तहत हुई थी। शादी में परिजनों ने कपड़े, जेवर, बर्तन, टीवी, कूलर सहित अपनी सामर्थ्य अनुसार सामग्री दी थी। लेकिन गौना के बाद ससुराल पहुंचते ही दहेज की मांगें शुरू हो गईं।
पीड़िता के अनुसार, पति और सास लगातार उस पर वॉशिंग मशीन, एसी और मोटरसाइकिल लाने का दबाव डालते रहे। विरोध करने पर उसे गालिया दी जाती और आए दिन मारपीट की जाती।पीड़ित नवविवाहिता ने पुलिस को बताया कि 2 अगस्त की दोपहर सास और पति ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई की और धमकी दिए कि यदि किसी से कुछ कहा तो जान से मार देंगे।
घटना से डरी-सहमी पीड़िता ने अपनी महिला रिश्तेदार को पूरी बात बताई और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने मऊगंज थाना पहुंची। पीड़िता की शिकायत पर मऊगंज थाना पुलिस ने नव विवाहिता के के साथ मारपीट करने वाले दहेज लोभियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर घटना को जांच में लिया है।