न सेफ्टी बेल्ट, न हेलमेट, लापरवाही बनी मजदूर की मौत की वजह

भोपाल में एक चार मंजिला बिल्डिंग पर बिना सेफ्टी के काम कर रहे मजदूर की गिरने से मौत हो गई।

न सेफ्टी बेल्ट, न हेलमेट, लापरवाही बनी मजदूर की मौत की वजह
GOOGLE

भोपाल में 14 सितम्बर को एक मजदूर की चार मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग से गिरने से मौत हो गई। मजदूर रूपसिंह अहिरवार बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का काम कर रहा था कि अचानक वह बिल्डिंग से नीचे गिर गया। बिल्डिंग में न तो जाली लगी थी और न ही मजदूरों को कोई सुरक्षा उपकरण दिए गए थे।

स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक मजदूर बिना किसी सेफ्टी बेल्ट या हेलमेट के ऊंचाई पर काम कर रहा था, जिससे नीचे गिरने के बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद 15 सितम्बर को मृतक के परिजन मृत शरीर को लेकर बिल्डिंग पर 5 घंटे तक बैठे रहे, लेकिन बिल्डर, मालिक और ठेकेदार में से कोई भी परिवार से मिलने नहीं आया। पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद ही शव को अंतिम संस्कार के लिए भेजा गया।

बिल्डिंग का मालिक शशांक दुबे है और निर्माण कार्य बिल्डर रविंद्र सिंह द्वारा कराया जा रहा था। काम ठेकेदार शिवेंद्र मेहरा की देखरेख में चल रहा था। घटना के बाद से तीनों में से कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा।

मामले को लेकर परिजनों की मांग है कि बिल्डिंग मालिक शशांक दुबे, बिल्डर रविंद्र सिंह और ठेकेदार शिवेंद्र मेहरा पर एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए।