MP News : कक्षा 3 से 8 तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं की तारीखें बढ़ीं, अब 8 दिसंबर से शुरू

मध्यप्रदेश में कक्षा 3 से 8 तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएँ SIR प्रक्रिया के चलते 8 से 12 दिसंबर 2025 के बीच दो सत्रों में आयोजित की जाएँगी।

MP News : कक्षा 3 से 8 तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं की तारीखें बढ़ीं, अब 8 दिसंबर से शुरू

भोपाल: मध्यप्रदेश में कक्षा तीसरी से आठवीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया गया है। पहले ये परीक्षाएं 24 नवंबर से आयोजित होने वाली थीं,

SIR प्रक्रिया में अधिकारियों की व्यस्तता के चलते EXAM बढ़ी

लेकिन राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया में अधिकारियों की व्यस्तता के चलते अब इन परीक्षाओं की तिथियाँ बढ़ा दी गई हैं।इसी कारण शासकीय स्कूलों का स्टाफ इस काम में BLO की भूमिका निभा रहा है। स्कूल स्टाफ की कमी के चलते अब शासकीय और निजी स्कूलों में आयोजित होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के समय-सारणी में बदलाव किया गया है।

राज्य शिक्षा केंद्र से आदेश जारी

राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक हरजिंदर सिंह ने नया टाइम टेबल जारी करते हुए परीक्षाओं की शुरुआत 8 दिसंबर से करने का आदेश दिया है। परीक्षाएं 8 से 12 दिसंबर 2025 के बीच दो सत्रों में आयोजित की जाएंगी।इस बदलाव से छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को परीक्षा की नई तिथियों के अनुसार तैयारी करने में आसानी होगी।