टॉम क्रूज संग One-Night Stand को तैयार हैं अमीषा पटेल! बोलीं – बचपन से सबकुछ...
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने हाल ही में रणवीर अल्लाबादिया के पॉडकास्ट में अपने दिल की बातें शेयर कीं। उन्होंने खुलकर बताया कि हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज उनके बचपन से क्रश हैं। अमीषा ने कहा कि वो उनके लिए अपने उसूल भी तोड़ सकती हैं और अगर मौका मिले, तो उनके साथ वन-नाइट स्टैंड भी कर सकती हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने हाल ही में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में अपने दिल की बातें बेझिझक शेयर कीं। रणवीर अल्लाबादिया के पॉडकास्ट शो में शामिल होकर उन्होंने अपने करियर, शादी न करने की वजह, और अपने 'ऑन-गोइंग क्रश' – हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज के बारे में खुलकर बात की।
View this post on Instagram
टॉम क्रूज है 'फॉरएवर क्रश'
जब रणवीर ने अमीषा से उनके सेलिब्रिटी क्रश के बारे में पूछा तो उन्होंने बिना हिचकिचाहट कहा, मुझे टॉम क्रूज पर जबरदस्त क्रश है। अगर आप कभी उनके साथ पॉडकास्ट करें तो मुझे जरूर बुलाना!
बचपन से मैं उन्हें पसंद करती हूं – मेरी पेंसिल बॉक्स में उनका फोटो था, मेरी फाइलों में भी। मेरे कमरे में अगर कोई पोस्टर था तो वो सिर्फ टॉम क्रूज का ही था। वो मेरे हमेशा वाले क्रश हैं।
ये रही वह वीडियो जिसमें अमीषा पटेल ने कहा है कि बचपन से ही टॉम क्रूज मेरा क्रश रहा है।
— Sonu Rawat (@VoiceofRajniti) September 27, 2025
अमीषा पटेल ने कहा है कि उनके पेंसिल box में भी टॉम क्रूज की फोटो होती थी।
अमीषा पटेल ने कहा है कि आप टॉम क्रूज का पॉडकास्ट कीजिए और उन्हें इनवाइट कीजिए...
अमीषा पटेल.
वीडियो ???? pic.twitter.com/97W2WAq1Mh
मैं मजाक में कहती हूं कि वो अकेले ऐसे इंसान हैं जिनके लिए मैं अपने सिद्धांतों को किनारे रख सकती हूं। अगर आप पूछें कि क्या मैं उनके साथ एक नाइट स्टैंड कर सकती हूं – तो हां, कर सकती हूं।
View this post on Instagram
अब तक सिंगल क्यों हैं अमीषा?
50 साल की उम्र में भी अमीषा शादीशुदा नहीं हैं और इसकी वजह भी उन्होंने खुलकर बताई। "स्कूल के टाइम मैं कभी लड़कों के पीछे नहीं भागी, बल्कि वो मेरे पीछे आते थे। आज भी ढेरों रिश्ते आते हैं।

लेकिन जिन लोगों से मैं मिली, उनमें से ज्यादातर चाहते थे कि मैं शादी के बाद काम छोड़ दूं। ये बात मुझे कभी पसंद नहीं आई। मैं पहले अमीषा पटेल बनना चाहती थी। बचपन मैंने बेटी बनकर बिताया, तो जवानी सिर्फ किसी की बीवी बनकर क्यों बिताऊं?"
उन्होंने आगे कहा,
"मुझे शादी से कोई परहेज नहीं, बस सही इंसान मिलना चाहिए। कहते हैं न, जहां चाह होती है, वहां राह भी मिलती है। जो इंसान हर मुश्किल पार करके मुझे पा ले, वही मेरा सच्चा पार्टनर होगा।
View this post on Instagram
आज भी अमीर और अच्छे परिवारों से रिश्ते आते हैं, यहां तक कि मुझसे आधी उम्र के लोग भी डेट पर ले जाना चाहते हैं – और मैं इसके लिए ओपन हूं, क्योंकि उम्र नहीं, इंसान की सोच मायने रखती है। मैंने ऐसे कई बुज़ुर्ग देखे हैं जिनका IQ मक्खी जितना होता है।"
वर्क फ्रंट पर क्या चल रहा है?
अमीषा पटेल ने पांच साल बाद ‘गदर 2’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की, जिसमें उन्होंने सनी देओल और उत्कर्ष शर्मा के साथ स्क्रीन शेयर की।
Saba Rasool 
