नर्मदापुरम में रिश्वत लेते पकड़ा गया PWD अकाउंटेंट

नर्मदापुरम में लोक निर्माण विभाग के अकाउंटेंट पवन सक्सेना को 7 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा।

नर्मदापुरम में  रिश्वत लेते पकड़ा गया PWD अकाउंटेंट
GOOGLE

नर्मदापुरम में लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ लेखा लिपिक पवन सक्सेना को लोकायुक्त पुलिस ने 7 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। अकाउंटेंट ठेकेदार से बिल पास करने के लिए पैसों की डिमांड कर रहा था। ठेकेदार इसकी शिकायत लोकायुक्त के पास कर दी जिसके बाद लोकायुक्त ने कार्रवाई की । 

पवन सक्सेना ठेकेदार अवधेश कुमार पटेल से सड़क निर्माण के काम का लगभग पौने चार लाख रुपये का बिल पास करने के बदले 12 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। ठेकेदार पहले ही 5 हजार रुपये दे चूका था और गुरुवार को जब वह बचे हुए 7 हजार रुपये देने पहुंचा, तब लोकायुक्त की टीम ने अकाउंटेंट को पकड़ लिया। 

ठेकेदार का कहना है कि पिछले 8 महीनों से लगातार बिल पास करवाने के लिए उससे पैसे मांगे जा रहे थे और बिना रिश्वत दिए विभाग में छोटे बिल पास नहीं किए जाते। ठेकेदार ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की थी, जिसके बाद सत्यापन कर कार्रवाई की गई। अब आरोपी पवन सक्सेना के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है।