विस अध्यक्ष तीन दिवसीय प्रवास पर कल आएंगे

रीवा | मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम शनिवार को तीन दिवसीय प्रवास पर रीवा आएंगे। अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम नगर आगमन पर उनके समर्थकों ने भव्य स्वागत की तैयारी शुरू कर दी है। जगह-जगह होर्डिंग एवं तोरणद्वार बनाए जा रहे हैं। अपुष्ट सूत्रों से मिल रही जानकारी में यह भी बताया गया है कि उनके स्वागत के लिए प्रयागराज से पांच हाथी भी मंगाए गए हैं। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मंगाए गए हाथी उनकी रैली में शामिल होंगे या अन्य जगह जा रहे हैं।

अध्यक्ष श्री गौतम 6 मार्च को प्रात: 9 बजे भोपाल से शासकीय विमान से प्रस्थान कर प्रात: 10 बजे हवाई पट्टी चोरहटा पहुंचेंगे। हवाई पट्टी से कार द्वारा प्रस्थान कर जयस्तंभ चौक, प्रकाश चौराहा, शिल्पी प्लाजा तथा कालेज चौराहा होते हुए एनसीसी परेड मैदान पहुंचेंगे। एनसीसी परेड मैदान में दोपहर 12.30 बजे से आयोजित समारोह में अध्यक्ष श्री गौतम का नागरिक अभिनंदन किया जायेगा। समारोह के बाद अध्यक्ष श्री गौतम दोपहर एक बजे निज निवास उर्रहट पहुंचेंगे। इसके बाद अध्यक्ष श्री गौतम दोपहर 1.10 बजे कार द्वारा निज निवास से मनगवां के लिये प्रस्थान करेंगे। 

अध्यक्ष श्री गौतम दोपहर 2 बजे मनगवां बस स्टैण्ड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर ग्राम करौंदी के लिये प्रस्थान करेंगे। अध्यक्ष श्री गौतम दोपहर 2.20 बजे ग्राम करौंदी पहुंचकर आम नागरिकों से भेट करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 2.45 बजे ग्राम करौंदी से प्रस्थान कर अपरान्ह 3.10 बजे देवतालाब पहुंचकर शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। देवतालाब स्टेडियम में अध्यक्ष श्री गौतम का नागरिक अभिनंदन किया जायेगा। इसके बाद अध्यक्ष श्री गौतम शाम 4.10 बजे देवतालाब से प्रस्थान कर 5 बजे नईगढ़ी पहुंचकर आमजनों से भेट करेंगे। अध्यक्ष रात्रि विश्राम नईगढ़ी में करेंगे। 

रविवार को करेंगे अष्टभुजी माता के दर्शन
विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम 7 मार्च को प्रात: 8 बजे नईगढ़ी में स्थित अष्टभुजी माता मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वे कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 11 बजे राजनिवास रीवा पंहुचेंगे। राजनिवास में अध्यक्ष श्री गौतम आमजनों से भेंट करेंगे। श्री गौतम राजनिवास में दोपहर 12 बजे पत्रकारों से सौजन्य भेंट करेंगे। अध्यक्ष श्री गौतम दोपहर 2 बजे आमजनों से भेंट करेंगे इसके बाद वे दोपहर 3 बजे ग्राम हरिहरपुर पहुंचकर राम सिंह के परिजनों से भेंट करेंगे।

इसके बाद वे शाम 4 बजे रीवा में घनश्याम सिंह तथा शाम 5 बजे विष्णु गुप्ता के निवास पर सौजन्य भेंट करेंगे। अध्यक्ष श्री गौतम शाम 6 बजे आमजनों तथा विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से भेंट कर रात्रि विश्राम रीवा में ही करेंगे। अध्यक्ष श्री गौतम 8 मार्च को प्रात: 8 बजे राजनिवास से प्रस्थान कर चोरहटा हवाई पट्टी पहुंचेंगे। चोरहटा हवाई पट्टी से शासकीय विमान से 8.30 बजे प्रस्थान कर 9.30 बजे भोपाल पहुंचेंगे।