MP News: मुरैना में अंबेडकर जयंती पर डीजे बजाने को लेकर हिंसा, एक की मौत
मुरैना जिले के हिंगोना गांव में अंबेडकर जयंती के जुलूस के दौरान डीजे बजाने को लेकर जाटव और गुर्जर समुदाय के बीच विवाद हो गया। यह विवाद हिंसक झड़प में बदल गया और फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो घायल हुए। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया, लोगों ने शव रखकर प्रदर्शन किया। फिलहाल, हालात काबू में हैं लेकिन इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है।

MORENA. जिले में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर निकाले जा रहे जुलूस के दौरान डीजे बजाने को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया। यह मामूली विवाद कुछ ही समय में बड़ा झगड़ा बन गया, जो अंततः हिंसक रूप ले बैठा। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इस गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे ग्वालियर अस्पताल रेफर किया गया है।
यह पूरी घटना सिविल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हिंगोना गांव की है। बताया गया है कि अंबेडकर जयंती पर निकाले जा रहे चल समारोह में जाटव और गुर्जर समुदाय के लोगों के बीच विवाद हो गया था। आरोप है कि कहासुनी के बाद गुर्जर पक्ष ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग घायल हुए।
शव रखकर किया गया विरोध प्रदर्शन
घटना के बाद इलाके में तनाव और गुस्से का माहौल है। जाटव समुदाय के लोगों ने मृतक का शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभालने की कोशिश की और देर रात तक पीड़ित पक्ष को शांत करने की कोशिश करती रही। हालांकि लोग शव हटाने को तैयार नहीं थे। अंततः पुलिस की समझाइश के बाद प्रदर्शन समाप्त कराया गया।
फिलहाल गांव और आसपास के इलाकों में पुलिस बल की भारी तैनाती कर दी गई है ताकि कोई और अप्रिय घटना न हो। घटना के बाद से ही कई थानों की फोर्स जैसे सिटी कोतवाली, स्टेशन रोड, अंबाह, दिमनी, चिन्नौनी और नूराबाद से पुलिस बल बुलाकर गांव में तैनात किया गया है। वहीं, भीम आर्मी और जाटव समाज के नेता भी मौके पर पहुंचे हुए हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। प्रशासन ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी हुई है। फिलहाल, हालात नियंत्रण में हैं लेकिन एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।