मोहन सरकार के 2 साल: CM मोहन यादव जनता के सामने पेश करेंगे लेखा-जोखा
भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपनी सरकार के दो साल पूरे पर 12 दिसंबर को जनता के सामने पूरे कार्यकाल का विस्तृत लेखा-जोखा पेश करेंगे। वे भोपाल में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे, जिसमें दो साल की प्रमुख उपलब्धियां, बड़ी परियोजनाएं और आगामी विकास रोडमैप पर व्यापक चर्चा की जाएगी।
भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपनी सरकार के दो साल पूरे पर 12 दिसंबर को जनता के सामने पूरे कार्यकाल का विस्तृत लेखा-जोखा पेश करेंगे। वे भोपाल में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे, जिसमें दो साल की प्रमुख उपलब्धियां, बड़ी परियोजनाएं और आगामी विकास रोडमैप पर व्यापक चर्चा की जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव पहले ही सभी विभागों की समीक्षा कर चुके हैं। उन्होंने विभागवार अब तक के कार्य, उपलब्धियां और आने वाले तीन वर्षों की कार्ययोजना की विस्तृत जानकारी ली है। समीक्षा के दौरान महिलाओं के सशक्तिकरण, कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाने, सड़क और पुल निर्माण, स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार, शिक्षा क्षेत्र के सुधार, कृषि व उद्योग में नवाचार और रोजगार सृजन जैसे प्रमुख विषयों को प्राथमिकता दी गई है। सरकार का यह पूरा कार्यक्रम पारदर्शिता और जनता के साथ संवाद को मजबूत करने का महत्वपूर्ण माध्यम माना जा रहा है।
14-15 दिसंबर को प्रभारी मंत्री करेंगे बैठक
मुख्यमंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस के अगले दिन, 13 दिसंबर को, प्रदेशभर में प्रभारी मंत्री अपने-अपने संभागीय और जिला मुख्यालयों में जिला विकास सलाहकार समितियों की बैठक करेंगे। बैठक के बाद वे मीडिया से संवाद कर अपने क्षेत्रों में हुई उपलब्धियों और आगामी योजनाओं की जानकारी साझा करेंगे। इसके बाद 14 दिसंबर को, शेष जिलों में भी प्रभारी मंत्री जिला विकास सलाहकार समितियों की बैठक करेंगे और पत्रकार वार्ता के माध्यम से स्थानीय स्तर पर हुए कार्यों और भविष्य की योजनाओं का ब्योरा देंगे। इस पूरी कवायद को सफल बनाने के लिए सभी जिला कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने जिलों में हुए महत्वपूर्ण विकास कार्यों, उपलब्धियों और भविष्य की कार्ययोजना की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें, ताकि सरकार के दो वर्षों के प्रदर्शन की सटीक और व्यापक जानकारी जनता तक पहुंचे।
सीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
सीएम आज सबसे पहले सुबह 11:45 बजे भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल पहुंचेंगे. इसके तुरंत बाद 12:00 बजे वे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. यह प्रेस कांफ्रेंस काफी अहम मानी जा रही है क्योंकि सरकार अपने दो साल के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी. मीडिया हाउस भी इस कॉन्फ्रेंस का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. इसके बाद दोपहर 2:00 बजे सीएम निवास पर वापस आएंगे. थोड़े समय के आराम और जरूरी मीटिंग्स के बाद वे फिर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में जुड़ने वाले हैं.
मध्यप्रदेश उत्सव का शुभारंभ
2:15 बजे वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से तीन दिवसीय “मध्यप्रदेश उत्सव” का शुभारंभ करेंगे. यह उत्सव पूरे प्रदेश की कला, संस्कृति और उपलब्धियों को दिखाने वाला बड़ा आयोजन है. खास बात ये है कि इसका एक हिस्सा दिल्ली स्थित मध्यप्रदेश भवन में भी आयोजित होगा, जहां 2:30 बजे कार्यक्रम जुड़ेगा. यानी सीएम भोपाल में बैठे-बैठे दिल्ली के कार्यक्रम से भी सीधा जुड़ाव बनाएंगे. इसके बाद 5:10 बजे वे भाजपा के पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे, जहां स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
shivendra 
