मैहर गर्ल्स हॉस्टल में घुसा सांप
मैहर के नेताजी सुभाष चंद्र बालिका छात्रावास में बुधवार दोपहर एक सांप घुस आया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। स्नैक कैचर गफ्फार ने मौके पर पहुंचकर 30 मिनट में सांप को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।

सतना के मैहर में बुधवार दोपहर मैहर के नेताजी सुभाष चंद्र बालिका छात्रावास में उस समय हड़कंप मच गया जब हॉस्टल के अंदर एक सांप घुस आया। हॉस्टल मैहर सिटी कोतवाली क्षेत्र के कन्या शाला परिसर में जब कर्मचारी परिसर में काम कर रहे थे, तभी उन्होंने हॉस्टल के भीतर सांप को घुसते हुए देखा। जिसके बाद कर्मचारी तुरंत हॉस्टल से बाहर भाग निकले और इसकी सूचना हॉस्टल प्रभारी प्रवीण मिश्रा को दी गई।
तुरंत स्नैक कैचर गफ्फार को मौके पर बुलाया गया। कुछ ही देर में गफ्फार अपने उपकरणों के साथ हॉस्टल पहुंच गए और करीब 30 मिनट की मेहनत के बाद सांप को सुरक्षित पकड़ लिया। इसके बाद सांप को जंगल में छोड़ दिया गया।