सरल समाधान: सेल्स टैक्स के खजाने में आए 3.31 करोड़

सतना | सेल्स टैक्स से लेकर वैट कर प्रणाली तक के लंबित मामलों को राहत के साथ निपटारा कराने के लिये प्रदेश के वाणिज्यिककर विभाग द्वारा 3 माह पहले प्रदेश में शुरू की गई सरल समाधान योजना का डीलरों की ओर से अच्छा स्वागत किया गया। पिछले दिनों समाप्त होने के साथ ही योजना ने वाणिज्यककर विभाग के खजाने में 3 करोड़ 31 लाख 30 हजार के करीब का सहयोग दिया है। 

योजना के तहत सतना संभाग के चारों सर्किलों को मिलाकर 930 आवेदनों का निराकरण करने के साथ ही डीलरों से 3 करोड़ 31 लाख 30 हजार रुपये जमा कराये गये हैं। सर्वाधिक राशि सतना सर्किल एक में जमा हुई है जबकि आवेदनों का सर्वाधिक निराकरण सतना सर्किल 2 में हुआ है। सर्वाधिक लाभ उठाने वाले डीलरों में प्रिज्म सीमेंट, एनसीएल तथा कारोमंडल फर्म के नाम शामिल हैं। इन्होंने राशि भी भारी भरकम जमा की है।

3 डीलरों ने जमा किये करोड़ों
राज्यकर सतना संभाग के प्रभारी संयुक्त आयुक्त राममिलन साहू ने बताया कि योजना की तीन माह की अवधि में संभाग के सतना के 2 वृत कार्यालयों के साथ ही रीवा और बैढ़न सर्किल कार्यालयों में पुराने बकाया मामलों के समाधान को लेकर 930 आवेदन प्राप्त हुए थे। इन आवदनों में सन्निहित बकाया राशि तो 21 करोड़ 11 लाख के करीब थी पर समाधान के तहत डीलरों पर 3 करोड़ 31 लाख रुपये की लायबिल्टी तय की गई थी। जो चालान के माध्यम से जमा हो चुकी है।

श्री साहू ने बताया कि इनमें अकेले प्रिज्म सीमेंट द्वारा ही सात आवेदनों पर 1 करोड़ 71 लाख रुपये जमा कराये गये हैं। दूसरा स्थान बैढ़न की कारोमंडल फर्म रही जिसकी ओर से एकमुश्त 45 लाख रुपये जमा करके मामला निपटाया गया। नार्दन कोल फील्ड जयंत की दुधीचुआ तथा झिंगुरदा परियोजना द्वारा 15-15 लाख कुल 30 लाख रुपये जमा किये गये हैं। उन्होंने बताया कि सर्वाधिक राशि सतना सर्किल के 201 आवेदनों पर 1 करोड़ 86 लाख 50 हजार की जमा हुई है। हालांकि सर्वाधिक आवेदनों का निपटारा सतना सर्किल 2 में 298 का हुआ है पर छोटे डीलर होने के चलते जमा हुई राशि सिर्फ 2 लाख 30 हजार ही है। 

वाणिज्यिककर विभाग द्वारा 31 मार्च 2016 तक के विभाग के विभिन्न अधिनियमों के तहत बकाया राशि के प्रकरणों को निपटाने बकायादारों को मौका दिया था। संभाग में 930 आवेदनों का निपटारा करते हुए 3.31 करोड़ से अधिक राशि जमा कराई गई। 
राममिलन साहू, प्रभारी संयुक्त, आयुक्त राज्यकर सतना संभाग