इंदौर: मुंबई-आगरा फोरलेन पर दो गाड़ियों में लगी आग, एक किमी दूर से दिखाई दिया धुआं का गुबार
इंदौर के पास मानपुर क्षेत्र में मुंबई-आगरा फोरलेन पर सोमवार सुबह दो ट्रकों में आग लग गई। आग की लपटें एक किमी दूर से दिखाई दी, जिसके कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, वहीं पुलिस ने जाम में फंसे वाहनों को हटाकर यातायात व्यवस्था बहाल की।
इंदौर। जिले के मानपुर क्षेत्र अंतर्गत महाकाल रेस्टोरेंट के सामने दो आयशर गाड़ियों में अचानक भीषण आग लग गई। घटना थाने से कुछ ही दूरी पर हुई, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें और धुएं का गुबार एक किमी दूर से दिखाई दे रहा था। मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। इससे सड़क पर लंबा जाम लग गया और दोनों ओर से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। वहीं पुलिस ने जाम में फंसे वाहनों को हटाकर यातायात व्यवस्था बहाल की। हादसा सोमवार सुबह मुंबई-आगरा फोरलेन पर हुआ। वहीं, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

इंदौर की लोहा मंडी जा रहा था ट्रक
जानकारी के अनुसार आग सबसे पहले एक आयशर वाहन में लगी थी। जिसमें ड्रमों में ऑयल, पेंट और केमिकल भरे हुए थे। यह वाहन मुंबई से लोहा मंडी इंदौर की ओर जा रहा था। आग की लपटों ने पास में खड़ी दूसरी आयशर गाड़ी को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें फोम के दाने भरे हुए थे। यह गाड़ी वापी, गुजरात से भरकर पीथमपुर जा रही थी। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि दोनों वाहनों को भारी नुकसान हुआ है।
ड्राइवर राकेश ने बताया कि वह मुंबई के भिवंडी इलाके से इंदौर केमिकल के डिब्बे ले जा रहा था। मानपुर में चाय पीने के लिए रुका। थोड़ी देर बाद ढाबे का एक कर्मचारी आया। उसने बताया कि बाहर एक ट्रक में आग लग गई है। मौके पर जाकर देखा तो आग ने विकराल रूप ले लिया था। कल ही माल भर कर निकला था। मानपुर थाना प्रभारी लोकेंद्र हीहोर के मुताबिक, पीछा खड़ा एक ट्रक भी आग की चपेट में आ गया। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
Varsha Shrivastava 
