MP: डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल का रिपोर्ट कार्ड, स्वास्थ्य मंत्री ने रखा अपने 2 साल का लेखा-जोखा

मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने अपने विभाग के 2 साल की उपलब्धियों का लेखा-जोखा जनता के सामने रखा और बताया कि उनकी सरकार द्वारा प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर लगातार कम किए जा रहे हैं

MP: डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल का रिपोर्ट कार्ड, स्वास्थ्य मंत्री ने रखा अपने 2 साल का लेखा-जोखा
DEPUTY CM RAJENDRA SHUKLA

भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार के 2 साल पूरे होने पर मंगलवार को उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने अपने विभाग के 2 वर्ष की उपलब्धियों का लेखा-जोखा जनता के सामने रखा। राजधानी में मीडिया से चर्चा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि उनकी सरकार द्वारा प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर लगातार कम किए जा रहे हैं। 

मेडिकल कॉलेज, सीटों की संख्या में बढ़ोत्तरी

मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि बीजेपी सरकार के राज में प्रदेश में सरकारी मेडिकल कॉलेज 14 से बढ़कर 19  हो गए हैं, जबकि 14 निजी मेडिकल कॉलेज है। प्रदेश में लगातार मेडिकल की सीटों में भी बढ़ोतरी हो रही है। अब प्रदेश में 2850 सीटे हो गई है। इसके अलावा सरकारी हॉस्पिटलों की सुविधाओं में लगातार विस्तार किया जा रहा है। 300 बेड के हॉस्पिटलों को 500 बेड में बदला जा रहा है।

सुपर स्पेश्यालिटी हॉस्पिटल में बदले मेडिकल कॉलेज 

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा मेडिकल कॉलेजों से जुड़े अस्पताल में कई पदों के भरने की मंजूरी दी गई है। बॉन्ड के द्वारा डॉक्टरों को ग्रामीण चिकित्सा सेवा में भेजा जा रहा है। टेलीमेडिसिन सेवा, एयर एंबुलेंस जैसी सेवाएं इन 2 वर्षों में शुरू की गई है। दूर दराज के इलाको में शव वाहन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। सिकल सेल एनीमिया अभियान चल रहा है। मेडिकल कॉलेजों को सुपर स्पेश्यालिटी हॉस्पिटल में बदला जा रहा है। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर जैसे पांच बड़े शहरों में मेडिकल कॉलेजों की पुरानी बिल्डिंग के स्थान पर नई बिल्डिंग बनवाई जा रही है।

सतना HIV मामले पर बोले मंत्री दोषी पर होगी कार्रवाई

इंदौर और जबलपुर के सरकारी अस्पतालों में चूहों की समस्या को लेकर पूछे एक सवाल पर राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि पुरानी बिल्डिंग जर्जर की जगह नई बिल्डिंग बनवा रहे हैं, पेस्ट कंट्रोल करवा रहे हैं। वहीं सतना में थैलेसीमिया के 4 मरीजों की सरकारी अस्पताल में HIV संक्रमित ब्लड चढ़ाने के मामले सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि पूरे मामले पर संज्ञान लिया गया है। ब्लड चढ़ाने का रिकॉर्ड खोजा जा रहा है। जांच के लिए समिति बनाई है, सरकार पूरे मामले की तह तक जाएगी और जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

पब्लिक वाणी के सवालों का डिप्टी CM ने दिया जवाब 

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल से इस दौरान पब्लिक वाणी ने सवाल पूछा कि सीएम के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टरों के वेतन में कितनी बढ़ोत्तरी की गई है? इसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह बात सही है और मुख्यमंत्री के निर्देश हैं ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। मेडिकल कॉलेज जैसे शिवपुरी, सिंगरौली हैं, वहां पर फैकल्टी उपलब्ध हो सके, इसके लिए अलग से कोई इंसेंटिव देना पड़े तो सरकार देगी। इससे हमारे 300 - 400 करोड़ रुपए के जो मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो गए हैं, 100 % सीट भर गई है, बच्चे पहुंच गए हैं, ऐसे में ध्यान रखा जाएगा कि वहां पर फैकल्टी की कमी ना पड़े। इसी प्रकार से जो हमारे सुपर स्पेश्यालिटी के डॉक्टर्स हैं उनके भी रिमोट-ट्रैवल एरिया में यदि कुछ इंसेंटिव देने पर भी हम काम कर रहें हैं।