MP News: भोपाल डीईओ-डीपीसी समेत 12 अधिकारियों को नोटिस

करीब पांच करोड़ रुपये की लागत से बनी मुख्यमंत्री की लॉन्चिंग वाली वेबसाइट में लापरवाही बरतने वाले भोपाल जिला शिक्षा अधिकारी एनके अहिरवार व जिला परियोजना समन्वयक ओम प्रकाश शर्मा समेत 12 से अधिक को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस आयुक्त लोक शिक्षण शिल्पा गुप्ता ने जारी किया है। इन अधिकारियों ने एजुकेशन पोर्टल 3.0 में कार्य करने में लापरवाही बरती है। 

MP News: भोपाल डीईओ-डीपीसी समेत 12 अधिकारियों को नोटिस
Image Souce: Google

BHOPAL. करीब पांच करोड़ रुपये की लागत से बनी मुख्यमंत्री की लॉन्चिंग वाली वेबसाइट में लापरवाही बरतने वाले भोपाल जिला शिक्षा अधिकारी एनके अहिरवार व जिला परियोजना समन्वयक ओम प्रकाश शर्मा समेत 12 से अधिक को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस आयुक्त लोक शिक्षण शिल्पा गुप्ता ने जारी किया है। इन अधिकारियों ने एजुकेशन पोर्टल 3.0 में कार्य करने में लापरवाही बरती है। 

स्कूल शिक्षा विभाग ने एजुकेशन पोर्टल 3.0 बनाया है। विभाग की लगभग सभी गतिविधियां अब इसी पोर्टल के माध्मय से होगी। इसके बाद विभाग के चल रहे अन्य ऑनलाइन पोर्टल बंद हो जायेंगे । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एजुकेशन पोर्टल 3.0 का बीती एक अप्रैल को स्कूल चले हम अभियान के दौरान लॉन्च किया था। पोर्टल की लॉन्चिंग के बाद से यह ठंडा पड़ा हुआ है। इसमें कोई गतिविधि नहीं है। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा इसमें कोई भी आदेश अपलोड नहीं किये जा रहे है। मैदानी स्तर पर डीईओ-डीपीसी इसके कार्यों में रूचि नहीं ले रहे है। इसे लेकर आयुक्त लोक शिक्षण शिल्पा गुप्ता ने 12 से अधिक जिला शिक्षा अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। जारी नोटिस में कहा गया है कि एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर आपके जिला अंतर्गत समस्त अशासकीय विद्यालय के सत्यापन किये जाने के निर्देश दिए गए थे। उक्त सत्यापन का कार्य 28 दिसंबर 2024 तक पूर्ण किया जाना था। आपके द्वारा उक्त दिनांक तक सत्यापन की कार्रवाई पूर्ण नहीं की गई। कई बार इसकी तिथि भी बढ़ाई गई। उपरोक्त निर्देशों को दिए जाने के बाद भी आपके जिला अतंर्गत सत्यापन किए जाने का कार्य शून्य स्थिति में है। वरिष्ठ कार्यालय के निर्देश अनुसार कार्रवाई न किए जाने का कृत्य मध्यप्रदेश सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 के विपरित होकर लापरवाही व अनुशासनहीनता है। नियमों के तहत कारण बताओं नोटिस जारी किया जा रहा है। 25 अप्रैल तक सत्यापन कार्य पूर्ण करें। साथ ही निश्चित समय अवधि में नोटिस का जबाव प्रस्तुत करें। अन्यथा एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी।

इन अधिकारियों को जारी हुए नोटिस 

लापरवाही बरतने वाले प्रभारी डीईओ मुरैना एसके सक्सेना, डीपीसी मुरैना हरीश तिवारी, प्रभारी डीईओ गुना चंद्रशेखर सिसौदिया, डीपीसी गुना ऋषि गर्ग, डीईओ भोपाल एनके अहिरवार, डीपीसी भोपाल ओमप्रकाश शर्मा, प्रभारी डीईओ सीहोर संजय सिंह तोमर, डीपीसी सीहोर आरआर उईके, प्रभारी डीईओ झाबुआ आरएस बामनिया, डीपीसी झाबुआ आरएस सिंगार, प्रभारी डीईओ आगर-मालवा आरसी खंगार, डीपीसी आगर-मालवा एमके जाटव को नोटिस जारी किया गया है।