CRIME NEWS : सीधी में मेरठ जैसा कांड,प्रेमी संग रची पति की हत्या की साजिश
सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के ककरहा झार गांव में उत्तर प्रदेश के मेरठ कांड जैसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 12 अप्रैल की देर रात रईस साकेत की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति पर चाकू से जानलेवा हमला किया।

सीधी. जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पर एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची। महिला ने प्रेमी के साथ पति के शरीर को चाकू से गोद डाला। हमले में गंभीर रूप से घायल हुआ युवक अभी रीवा के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल के आईसीयू में वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा युवक
सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के ककरहा झार गांव में उत्तर प्रदेश के मेरठ कांड जैसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 12 अप्रैल की देर रात रईस साकेत की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति पर चाकू से जानलेवा हमला किया। रईस के शरीर को बहुत ही निर्मम तरह से गोदा गया और जब इतने से भी मन नहीं भरा तो उसको लोडिग वाहन से कुचलने की कोशिश की लेकिन कहते है ना-जाको राखे साईंया मार सके ना कोय। किसी तरह गंभीर घायल अवस्था में वह बच गया।
हमले की जानकारी मिलते ही परिजन उसे इलाज के लिए पास के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से उसे रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल युवक अस्पताल के आईसीयू में वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश में जुट गई है।