असम दौरे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव, मां कामाख्या देवी के किए दर्शन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 4-5 अक्टूबर को असम दौरे पर हैं, जहां वे मध्यप्रदेश की औद्योगिक क्षमताएं प्रस्तुत करेंगे।

असम दौरे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव, मां कामाख्या देवी के किए दर्शन
GOOGLE

मुख्यमंत्री डाॅ. यादव 4 अक्टूबर को असम के कामरूप महानगर के दौरे पर हैं। इस दौरान वे कई स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और मध्य प्रदेश की औद्योगिक क्षमताओं को असम में प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करेंगे। 

मुख्यमंत्री 5 अक्टूबर को गुवाहाटी में आयोजित एक विशेष सत्र में भी हिस्सा लेंगे, जहां पूर्वोत्तर राज्यों के निवेशकों और भूटान से आए प्रतिनिधियों के साथ वन-टू-वन बैठकें होंगी। इस खास सत्र में प्रमुख अतिथि के रूप में रॉयल भूटानी कांसुलेट के कांसुल जनरल, जिग्मे थिन्लेय नामग्याल भी मौजूद रहेंगे। यह चर्चा भारत और भूटान के बीच औद्योगिक साझेदारी को एक नई दिशा दे सकती है।

इस दौरान मुख्यमंत्री विशेष रूप से मध्य प्रदेश के उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जहां निवेश की संभावनाएं हैं जैसे एग्री-बिजनेस ,आईटी और स्टार्टअप सेक्टर,मैन्युफैक्चरिंग और भारी उद्योग,रिन्यूएबल एनर्जी। 

ये भी पढ़ें: मोहन सरकार का बड़ा फैसला, जहरीले कफ सीरप पर लगाया बैन 

दौरे के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव अपनी पत्नी के साथ गुवाहाटी स्थित कामाख्या देवी मंदिर पहुंचे. उन्होंने मां कामाख्या देवी के दर्शन किए.