किसान सम्मान निधि: रीवा को मिले 38 करोड़
रीवा | मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि किसानों के खाते में भेजी दी गई है। जिले के 1 लाख 90 हजार किसानों के खाते में 38 करोड़ रुपए मिले है। खास बात यह है कि इन किसानों को दूसरी किश्त की राशि भेजी गई है। मुख्यमंत्री द्वारा भेजी गई राशि के बाद वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से किसानों से संवाद भी स्थापित किए है। किसान सम्मान निधि के लिए अब तक चयनित किए गए ऐसे किसान जिनका सूची में नाम भेजा गया था उन्हें लाभांवित किया गया।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सागर जिले में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के किसानों को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से संबोधित कर किसानों से संवाद भी स्थापित किए है। रीवा जिला मुख्यालय सहित विकासखंड तथा ग्राम स्तर पर भी मुख्यमंत्री श्री चौहान के संजीव प्रसार को देखा गया है। इस पर उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग समृद्धि और विकसित मध्य प्रदेश का निर्माण होगा तथा हमारा प्रदेश हर क्षेत्र में अग्रणी रहेगा। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए सम्मान निधि, फसल बीमा एवं राहत राशि की भुगतान की कार्रवाई की जा रही है। किसानों के लिए कोल्ड स्टारेज एवं बेयरहाउस के निर्माण प्राथमिकता से कराये जा रहे है। कृषि कानून को हितैषी बताते हुए कहा कि किसानों को उपज को लाभ बेचने के लिए यह कानून मददगार साबित होगा।
यह रहे मौजूद
जनपद पंचायत के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रतिनिधि विवेक दुबे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत स्वप्निल वानखेड़े, अपर कलेक्टर ईला तिवारी, एसडीएम हुजूर फरहीन खान, सहायक संचालक कृषि (आत्मा), प्रीती द्विवेदी, नायब तहसीलदार रत्नाराशि पाण्डेय, एसएल गोविंद सोनी तथा रवि श्रीवास्तव, जिला एवं जनपद स्तरीय कर्मचारी बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जनपद पंचायत के प्रांगण में आयोजित किया गया है। इस दौरान उपस्थित लोगों द्वारा मुख्यमंत्री का संजीव प्रसार सुना गया।
इस कार्यक्रम में गौ संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष ने कहा कि बाणसागर की नहरों से सिंचाई सुविधा के कारण रीवा जिले में कृषि उत्पादन काफी बढ़ा है। वह दिन दूर नहीं है जब रीवा प्रदेश व देश में कृषि उत्पादन के मामले में अग्रणी जिला होगा। किसानों से अधिक से अधिक शासकीय योजनाओं का लाभ लेने की अपेक्षा भी की गई है। इस दौरान कृषि विभाग के अधिकारी रवि सिंह ने किसान कल्याण योजना सहित शासन द्वारा प्रारंभ की गई अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी है।