'इंदौर का वेस्ट मैनेजमेंट मॉडल देश में सर्वोत्तम' राजस्थान SPEAKER ने कहा- यहां जैसा प्लांट लगाने के लिए सरकार से चर्चा करेंगे
इंदौर नगर निगम द्वारा विकसित वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम की देशभर में सराहना हो रही है। राजस्थान SPEAKER का कहना है कि वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम को लागू कराने के लिए सरकार से बात करेंगे।

इंदौर का वेस्ट मैनेजमेंट मॉडल देश में सर्वोत्तम है। इंदौर नगर निगम द्वारा विकसित यह वेस्ट मैनेजमेंट प्रणाली देशभर के लिए प्रेरणास्त्रोत है। यह न केवल कचरे के वैज्ञानिक प्रबंधन का उदाहरण प्रस्तुत करती है, बल्कि नगरीय जीवन को स्वस्थ, स्वच्छ और पर्यावरण हितैषी बनाने की दिशा में एक सशक्त पहल है।
अजमेर नगर निगम सहित राज्य के विभिन्न शहरों में इसी मॉडल पर आधारित अत्याधुनिक वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट की स्थापना के लिए प्रयास किए जाएंगे। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का मानना है कि इंदौर का कचरा निस्तारण, रिसाइकलिंग प्रक्रिया बहुत ही बेहतर है। वे राजस्थान में इंदौर जैसा प्लांट लगाने के लिए राज्य सरकार से चर्चा करेंगे ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के अनुरूप "स्वच्छ राजस्थान" का लक्ष्य प्रभावी रूप से साकार किया जा सके।
हमारी प्राथमिकता है कि नगरीय स्वच्छता में आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करते हुए पर्यावरण के अनुकूल और सतत समाधान अपनाए जाएं। इसके माध्यम से न केवल स्वच्छता, बल्कि सार्वजनिक स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण को भी सुदृढ़ किया जा सकेगा। स्वच्छता मिशन की दिशा में कचरे निस्तारण की प्रक्रिया निर्णायक पहल है, जो राजस्थान के विभिन्न शहरों के लिए लाभदायक हो सकती है।