मऊगंज में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
मऊगंज को 15 अगस्त का दिन दोहरी खुशी लेकर आया है. एक ओर देश 79 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया

Mauganj News: मऊगंज को 15 अगस्त का दिन दोहरी खुशी लेकर आया है. एक ओर देश 79 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया, तो दूसरी ओर मऊगंज जिला अपने गठन के दो वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहा. जिला स्तरीय मुख्य समारोह कलेक्ट्रेट परिसर स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री और मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)लखन पटेल रहे.
मंत्री लखन पटेल ने किया ध्वजारोहण
प्रभारी मंत्री लखन पटेल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इसके बाद परेड का निरीक्षण, हर्षफायर और मार्च पास्ट हुआ। समारोह में भोपाल से मुख्यमंत्री का स्वतंत्रता दिवस संदेश लाइव प्रसारित किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस और जिले की वर्षगांठ की शुभकामनाएं दीं.
कार्यक्रम में शांति के प्रतीक तिरंगे रंग के गुब्बारे खुले आसमान में छोड़े गए। परेड कमांडर सूबेदार अमित विश्वकर्मा के नेतृत्व में एसएएफ, जिला पुलिस बल, होमगार्ड, महिला पुलिस, सीनियर एवं जूनियर एनसीसी, स्काउट-गाइड, रेडक्रॉस और एनएसएस के दलों ने आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया.
विद्यार्थियों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से माहौल देशभक्ति के रंग में रंग दिया. स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के अवसर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाली परेड और सांस्कृतिक टीमों और सहित विभागीय कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया.
उधर जिले के सभी कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं, नगर पंचायतों, जनपद पंचायतों और ग्राम पंचायतों में भी ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया।