IAS दिनेश कुमार मौर्य को ड्रग कंट्रोलर पद से हटाया, श्रीवास्तव को अतिरिक्त प्रभार

छिंदवाड़ा में जहरीला कफ सिरप पीने से 16 बच्चों की मौत के बाद IAS दिनेश कुमार मौर्य को सह नियंत्रक खाद्य एवं औषधि पद से हटाया, श्रीवास्तव को अतिरिक्त प्रभार

IAS दिनेश कुमार मौर्य को ड्रग कंट्रोलर पद से हटाया, श्रीवास्तव को अतिरिक्त प्रभार

छिंदवाड़ा में जहरीला कफ सिरप पीने से 16 बच्चों की मौत के बाद प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए IAS अधिकारी दिनेश कुमार मौर्य का ट्रांसफर कर दिया गया है। उन्हें मध्य प्रदेश शासन में अपर सचिव के पद पर नियुक्त किया गया। उनको मंत्रालय में अपर सचिव का कार्यभार सौंपा है। सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के अनुसार खाद्य एवं औषधि प्रशासन के नियंत्रक की अस्थाई जिम्मेदारी दिनेश श्रीवास्तव को सौंपी गई है। दिनेश श्रीवास्तव वर्तमान में  संचालक, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के पद पर पदस्थ हैं। उनके पास खाद्य एवं औषधि प्रशासन के नियंत्रक का अतिरिक्त प्रभार रहेगा।

छिंदवाड़ा में हाल ही में बच्चों की मौत की घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया । इस घटना की जांच के दौरान खाद्य एवं औषधि प्रशासन में कार्यरत अधिकारी की लापरवाही सामने आई थी। इसी कारण दिनेश कुमार मौर्य को उनके पद से हटा दिया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने साफ कहा है कि मामले में दोषी किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा