हेमंत खंडेलवाल बने BJP के प्रदेश अध्यक्ष, निर्विरोध चुने गए
बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल निर्विरोध मध्यप्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. नामांकन प्रक्रिया के दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव खंडेलवाल के प्रस्तावक बने.

बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल निर्विरोध मध्यप्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. नामांकन प्रक्रिया के दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव खंडेलवाल के प्रस्तावक बने. भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने मंत्री वीरेंद्र खटीक के बगल में बैठे हेमंत खंडेलवाल को इशारा किया. इसके बाद सीएम मोहन यादव उनका हाथ पकड़कर मंच पर लेकर पहुंचे. धर्मेंद्र प्रधान, विवेक शेजवलकर और सरोज पांडे के सामने उन्होंने नामांकन दाखिल कराया.
बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल सीएम डॉ. मोहन यादव की पसंद बताए जाते हैं. बाकी बड़े नेता भी उनके नाम पर राजी हैं. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेंद्र खटीक भाजपा कार्यालय में मौजूद हैं. बैतूल से बीजेपी के विधायक हेमंत खंडेलवाल के नामांकन में Cm डॉ मोहन यादव, शिवराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया,कई प्रदेश सरकार के मंत्री प्रस्तावक बने. हेमंत खंडेलवाल ने अकेले नामांकन भरा था.
पब्लिक वाणी ने चार महीने पहले ही हेमंत खंडेलवाल के नाम पर मुहर लगा दी थी. इसके अलावा सोमवार को स्पेशल शो खरी-खरी में भी हेमंत खंडेलवाल के नाम पर मुहर लगाई गई थी.
नए प्रदेश अध्यक्ष के बारे में ये भी जानिए
3 सितंबर 1964 को उत्तरप्रदेश के मथुरा में जन्में खंडेलवाल 2008-09 में पिता विजय खंडेलवार की मौत के बाद हुए उपचुनाव में पहली बार बैतूल से सांसद बने. 2013 और फिर 2023 में बैतूल से विधायक बने. इसके अलावा बैतूल से बीजेपी जिला अध्यक्ष भी रहे.