तहसीलदार की फर्जी फेसबुक एकांउट बनाकर पैसे की डिमांड
सतना | साइबर क्राइम करने वाले जालसाजों ने तहसीलदार का फर्जी फेसबुक एकांउट बनाकर परिचितों से रुपए की डिमांड की। इस में मिली जानकारी के अनुसार उचेहरा तहसीलदार अजय राज सिंह के फेसबुक एकांउट से तस्वीरें चुरा कर साइबर क्राइम के जालसाजों ने फर्जी फेसबुक एकांउट बनाकर तहसीलदार के फेसबुक फ्रेंड को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी, तत्पश्चात इसके बाद जालसाजों ने मैसेंजर मेंं बातचीत कर निजी जरूरत का हवाला देते हुए रुपए की मांग करते हुए पेटीएम करने के लिए कहा।
जालसाज ने तहसीलदार के परिचित अखिलेन्द्र सिंह से 20 हजार रुपए की मांग की, तुरंत रुपए की व्यवस्था न होने पर चार हजार रुपए मांगे। शक होने पर अखिलेन्द्र के द्वारा तहसीलदार श्री सिंह को घटनाक्रम से अवगत कराया गया तब जाकर घटना का खुलासा हुआ। तहसीलदार श्री सिंंह के द्वारा मामले की शिकायत पुलिस में की गई है।