छिंदवाड़ा में कफ सिरप से मासूम बच्चों की मौत , PCC चीफ जीतू पटवारी ने की स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार और स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि लापरवाही के कारण प्रदेश में अब तक 25 बच्चों की हुई मौत

छिंदवाड़ा में  कफ सिरप से मासूम बच्चों की मौत , PCC चीफ जीतू पटवारी ने की स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग

भोपाल : छिंदवाड़ा में कफ सिरप से मासूम बच्चों की मौत के मामले में मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार और स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि लापरवाही के कारण प्रदेश में अब तक 25 बच्चों की मौत हो चुकी है। पटवारी ने बताया कि 19 सितंबर को महाराष्ट्र सरकार ने  मध्यप्रदेश सरकार को रिपोर्ट भेजकर चेताया था कि बच्चों की मौत  किसी बिमारी से नहीं बल्कि दूषित दवा  के कारण हो रही है। इसके बावजूद न केंद्र सरकार ने कदम उठाया और न ही राज्य सरकार जागी।उन्होंने कहा कि बच्चों की मौत के बाद पोस्टमार्टम तक नहीं कराया गया और सरकार पूरी तरह निष्क्रिय रही। स्वास्थ्य मंत्री पूरी तरह गायब रहे। स्वास्थ्य मंत्री ने विभागीय मंत्रियों की बैठक तक नहीं ली। आगे उन्होंने कहा कि  कांग्रेस विधायक सोहन वाल्मीक ने उपवास करके सरकार को जगाने की कोशिश की, लेकिन 6 अक्टूबर तक 16 बच्चों की मौत हो चुकी थी। जीतू पटवारी ने कहा कि यह कोई साधारण घटना नहीं बल्कि सरकार की लापरवाही से हुई गैरइरादतन हत्या है।पिछले तीन महीनों में राज्य के विभिन्न जिलों में 150  बच्चों की मौतें हो गई हैं, जो किसी बीमारी का परिणाम नहीं बल्कि सरकारी हत्या है।कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी  ने कहा कि इस मामले की जांच CBI से कराई जाए और यह स्पष्ट करे कि देशभर में इस जहरीले कफ सिरप से कितने बच्चों की जान गई।

पटवारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, सोनू राणा और आदित्य सिंह के गठजोड़ की भी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और ड्रग कंट्रोलर पर  मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी होनी चाहिए।स्वास्थ्य मंत्री के साथ सोनू राणा का फोटो भी जारी किया। कहा- फोटो की जांच होना चाहिए। जीतू पटवारी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री का तत्काल इस्तीफा लिया जाए और प्रदेश में फैले भ्रष्टाचार पर कार्रवाई हो। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में सारे घोड़े छोड़ दिए गए हैं और कहा गया है कि प्रदेश को लूटो। पटवारी ने इसे संविधान और बाबा साहब अंबेडकर के विचारों का अपमान बताया। कांग्रेस ने घोषणा की है कि बच्चों की श्रद्धांजलि में कार्यकर्ता प्रदेश के सभी बच्चों के अस्पतालों के सामने एक दिन का उपवास करेंगे।