MP NEWS : Pahalgam terrorist attack के विरोध में भोपाल में निकाला गया मशाल जुलूस 

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिंदू पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के विरोध में भोपाल जिला भाजपा द्वारा आयोजित मशाल जुलूस में शामिल हुए।

MP NEWS : Pahalgam terrorist attack के विरोध में भोपाल में निकाला गया मशाल जुलूस 
image source : SELF

भोपाल. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिंदू पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के विरोध में भोपाल जिला भाजपा द्वारा आयोजित मशाल जुलूस में शामिल हुए। शर्मा सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता न्यू मार्केट के नानके पेट्रोल पंप से रोशनपुरा चौराहे तक पैदल मार्च निकाला। 

रोशनपुरा चौराहे पर पहुंचकर आतंकवादी घटना का विरोध जताया और दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। शर्मा ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद पर अंतिम कील ठोंकने का कार्य होगा। पहलगाम में हिंदू पर्यटकों पर आतंकवादियों द्वारा किया गया कायराना हमला भारत की आत्मा पर हमला है, जिसे भारत बर्दाश्त नहीं करेगा। मोदी के नेतृत्व में पूरा भारत हमले के विरोध में एक साथ खड़ा है।

शर्मा ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा। पूरा देश इस हमले को लेकर आक्रोशित हैं। प्रधानमंत्री ने तय कर लिया है कि अब भारत में आतंकवाद का अंतिम समय आ गया है। पहलगाम में हुआ कायराना आतंकी हमला भारत की आत्मा पर हमला है। यह भारत की संप्रभुता पर आक्रमण है। प्रधानमंत्री ने साफ कह दिया है कि अब इस देश के अंदर आतंकवाद के सफाए का समय आ गया है। मशाल जुलूस में प्रदेश महामंत्री हितानंद, विधायक रामेश्वर शर्मा, पार्टी की प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी, महापौर मालती राय, प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी, जिला अध्यक्ष रविन्द्र यति, पूर्व विधायक ध्रुवनारायण सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकार्त मौजूद थे।