SIR के खिलाफ हल्लाबोल, EC के दफ्तर की ओर बढ़े विपक्षी सांसद, पुलिस ने रोका तो बैरिकेडिंग पर चढ़े अखिलेश
बिहार में वोटर वेरिफिकेशन के खिलाफ विपक्षी सांसदों ने चुनाव आयोग के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया है

बिहार में वोटर वेरिफिकेशन के खिलाफ विपक्षी सांसदों ने चुनाव आयोग के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया है. राहुल गांधी, प्रियंका और अखिलेश यादव समेत 300 से ज्यादा सासंद इलेक्शन कमीशन के ऑफिश तक पैदल मार्च निकाल रहे हैं. सभी सांसद एक सुर में कह रहे हैं कि संसद में सरकार हमारी सुन नहीं रही है. सरकार और चुनाव आयोग को जगाने के लिए विपक्ष को आंदोलन करना पड़ रहा है.
हाथ में वोटर वैरिफिकेशन का बैनर लिए विपक्षी सांसद संसद के मकर द्वार में खड़े होकर SIR प्रक्रिया 'वापस लो', 'वापस लो' के नारे लगाते देखे गए.इससे पहले दोनों सदनों में इस मुद्दे को लेकर भारी हंगामा हुआ. जिसके बाद कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी. हालांकि पुलिस ने कहा था कि इंडिया ब्लॉक ने मार्च के लिए कोई अनुमति नहीं मांगी है, इसलिए इलेक्शन कमीशन जाने से पहले ही मार्च को परिवहन भवन के पास बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया गया. लेकिन अखिलेश ने बैरिकेडिंग फांदकर आगे बढ़ने की कोशिश की. जब सांसदों को आगे नहीं जाने दिया गया तो वे जमीन पर बैठ गए. प्रियंका, डिपल समेत कई सांसद वोट चोर गद्दी छोड़' के नारे लगाते दिखे. जिसके बाद पुलिस ने इन सांसदों को हिरासत में ले लिया.
आज जब हम चुनाव आयोग से मिलने जा रहे थे, INDIA गठबंधन के सभी सांसदों को रोका गया और हिरासत में ले लिया गया।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 11, 2025
वोट चोरी की सच्चाई अब देश के सामने है।
यह लड़ाई राजनीतिक नहीं - यह लोकतंत्र, संविधान और ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के अधिकार की रक्षा की लड़ाई है।
एकजुट विपक्ष और देश का हर… pic.twitter.com/SutmUirCP8
इस दौरान पुलिस और विपक्षी सांसदों के बीच संघर्ष भी हुआ सांसद इलेक्शन कमीशन की ऑफिस जाने के लिए आड़े रहे लेकिन पुलिस उन्हे रोकती रही.
कांग्रेस महासचिव और लोकसभा सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा देश में कैसा लोकतंत्र है, सांसदों को चुनाव आयोग जाने की आजादी नहीं है. पुलिस और सरकार हमें 30 सेकंड भी मार्च नहीं करने दे रही है. वे हमें यहीं रोकना चाहते हैं. वे कह रहे हैं कि सिर्फ 30 लोग ही आ सकते हैं, लेकिन कम से कम उन 30 लोगों को चुनाव आयोग के दफ़्तर जाने की इजाजत तो दीजिए.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- सभी दलों से 30 सांसद चुनना मुश्किल
अगर कोई सरकार चुनाव आयोग के पास भी नहीं जाती, तो पता नहीं उसे किस बात का डर है. ये वीवीआईपी लोगों का शांतिपूर्ण प्रदर्शन है. चुनाव आयोग चीजों को अलग तरीके से संभाल सकता था. सभी गठबंधन दलों से 30 सांसदों को चुनना संभव नहीं है.
पुलिस ने कहा हम सांसदों को चुनाव आयोग तक पहुंचाने को तैयार
दिल्ली के ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस दीपक पुरोहित ने कहा, हिरासत में लिए गए विपक्षी सांसदों को संसद मार्ग पुलिस स्टेशन ले जाया गया है. हम हिरासत में लिए गए सांसदों की संख्या गिर रहे हैं. यहां विरोध करने की कोई अनुमती नहीं मिली थी. अगर वे 30 संख्या में चलने को राजी हो जाते हैं, तो हम उन्हें चुनाव आयोग कार्यालय पहुंचा देंगे. वहां उचित पुलिस व्यवस्था है.
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा- राहुल संविधान के खिलाफ
भाजपा के केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, देश देख रहा कौन संविधान के खिलाफ काम कर रहा राहुल गांधी संविधान के खिलाफ काम करने वालों की अगुवाई कर रहे हैं. कांग्रेस EVM के खिलाफ झूठ बोलती है. महाराष्ट्र चुनाव और हरियाणा चुनाव का मुद्दा उठाती है. और झूठ का पहाड़ खड़ा कर देती है. यह उनकी सोची समझी रणनीति है. ताकि अराजकती की स्थिति पैदा हो. मैं विपक्ष और कांग्रेस पार्टी से अपील करता हूं कि सभी मुद्दे संसद में उठाएं। संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान विपक्ष और कांग्रेस के पास कोई एजेंडा नहीं था.
अखिलेश यादव ने कहा वोट चोरी का लगाया आरोप
सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने कहा कि हमने चुनाव आयोग को शपथ पत्र दिया है. जिसमें 18 हज़ार डिलीटेड वोट और उपचुनाव के दौरान लूट की जानकारी दी है. मैं सरकार और चुनाव आयोग से जहां-जहां उपचुनाव हुएं हैं. वहां के जिला आधिकारियों को टरमिनेट करने के लिए सरकार से अपील की है.