SATNA नो एंट्री में घुसा ट्रक का हुआ ब्रेक फेल, हो सकती थी इंदौर जैसी घटना
सतना के टिकुरिया टोला में नो इंट्री जोन होने के बावजूद तेज रफ्तार ट्रक घुस गया. जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

सतना के टिकुरिया टोला में नो इंट्री जोन होने के बावजूद तेज रफ्तार ट्रक घुस गया. जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया. घटना टिकुरिया टोला के दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के सामने की है. सीमेंट गोदाम से निकलते समय ट्रक का ब्रेक फेल हो गया. ट्रक तेज रफ्तार में था, हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है.
दुकान से टकराते-टकराते बचा ट्रक
टिकुरिया टोला दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के सामने जैसे ही ट्रक पहुंचा. ट्रक का ब्रेक फेल हो गया. और ट्रक पीछे होने लगा. पेंड से टाकराते हुए दुकान के पास रूका. इस हादसे में हालाकि कोई जनहानि नहीं हुई है. एक बड़ा हादसा टल गया, और भोलू जायसवाल की दुकान भी बाल बाल बची, हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया.
नो एंट्री में घुसा था ट्रक
बताया गया है कि ट्रक सीमेंट लोड कर सतना आया था. और नो एंट्री होने के बावजूद शहर के बीच में घुस गया. जब ये ट्रक नो एंट्री में घुसा तो पुलिसकर्मी जेपी वर्मा तैनात थे. लेकिन उन्होंने ट्रक को नहीं रोका और शहर से प्रवेश करने दिया.