रीवा में उपमुख्यमंत्री ने किया अत्याधुनिक एसडीएम कार्यालय का लोकार्पण, जनता को मिलेगी सुविधाजनक सेवा

रीवा जिले के कॉलेज चौराहे स्थित नवनिर्मित एसडीएम हुजूर कार्यालय भवन का विधिवत लोकार्पण रविवार को मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने किया। उन्होंने कहा कि यह भवन प्रदेश के श्रेष्ठतम एसडीएम कार्यालयों में से एक है, जो राजस्व प्रशासन को गति देगा। तीन मंजिला यह भवन 7.82 करोड़ रुपये की लागत से बना है

रीवा में उपमुख्यमंत्री ने किया अत्याधुनिक एसडीएम कार्यालय का लोकार्पण, जनता को मिलेगी सुविधाजनक सेवा

रीवा। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रविवार को कालेज चौराहा स्थित नवनिर्मित एसडीएम हुजूर कार्यालय भवन का विधिवत लोकार्पण किया।

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना के बाद आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि किसी भी प्रशासनिक कार्य की गुणवत्ता तभी बढ़ती है जब कार्यस्थल सुसज्जित व सुविधाजनक हो। यह भवन प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ एसडीएम कार्यालयों में से एक है और निश्चित रूप से रीवा को राजस्व के क्षेत्र में शीर्ष पर पहुंचाने में निर्णायक भूमिका निभाएगा। 

उन्होंने कहा कि इस भवन में उपलब्ध सुविधाएं कर्मचारियों की कार्यक्षमता को बढ़ाएंगी और आमजन के लिए राजस्व संबंधी सेवाएं अधिक सुगम होंगी। अब पटवारियों के लिए समुचित कक्ष होंगे, जनता को उन्हें खोजने में भटकना नहीं पड़ेगा।

साथ ही, योजनाओं की समीक्षा के लिए दो सुव्यवस्थित मीटिंग हॉल भी उपलब्ध हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भवन केवल ईंट और सीमेंट का ढांचा नहीं, बल्कि जनता की सेवा का माध्यम है। अगर कोई व्यक्ति यहां पीड़ा लेकर आए और समाधान के साथ मुस्कराते हुए लौटे, तभी इस भवन की सार्थकता सिद्ध होगी।

उन्होंने बताया कि भवन में आधुनिक सुविधाएं जैसे तीन दिशाओं से प्रवेश द्वार, पार्किंग, कोर्ट के बाहर प्रकरणों की जानकारी प्रदर्शित करने की डिजिटल व्यवस्था, और डिजिटल नकल की सुविधा जैसी व्यवस्थाएं हैं।

उन्होंने निर्माण एजेंसी पीआईयू के अधिकारियों और राजस्व विभाग के अधिकारियों को उत्कृष्ट समन्वय के लिए बधाई दी। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता,तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला, नायब तहसीलदार श्रीमती विन्ध्या मिश्रा सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी व गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। 

एक अगस्त से बदलेगा कामकाज का स्वरूप

कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश में कहीं भी इतनी सुसंगठित और आधुनिक सुविधाओं से युक्त एसडीएम कार्यालय नहीं है। यह भवन पूरे मध्यप्रदेश के लिए एक रोल मॉडल बनेगा।

एसडीएम वैशाली जैन ने जानकारी दी कि शासन के निर्देश पर 1 अगस्त से चार राजस्व अधिकारी केवल राजस्व प्रकरणों की सुनवाई में संलग्न रहेंगे, जिससे जनता को त्वरित न्याय और समाधान मिलेगा।

7.82 करोड़ की लागत, तीन मंजिला भवन

पीआईयू के अधीक्षण यंत्री  वर्मा ने बताया कि इस अत्याधुनिक कार्यालय का निर्माण ₹7 करोड़ 82 लाख 8 हजार रुपए की लागत से किया गया है। इसमें कुल 36,000 वर्गफीट का निर्मित क्षेत्र है और यह भवन तीन तलों में विभाजित है। इसमें सभी आवश्यक कार्यालयीन सुविधाएं, बैठक कक्ष, वेटिंग एरिया और डिजिटल रिकॉर्ड प्रबंधन की व्यवस्थाएं हैं।