किसान के बाद अब शून्य आय वाला प्रमाण पत्र वायरल

सतना जिले के उचेहरा में एक व्यक्ति का आय प्रमाण पत्र वायरल हुआ है, जिसमें उसकी सालाना आय शून्य (0) दिखाई गई है। इससे पहले एक किसान की ₹3 सालाना आय का मामला सामने आया था, जिससे अब सरकारी सिस्टम पर सवाल उठने लगे हैं।

किसान के बाद अब शून्य आय वाला प्रमाण पत्र वायरल

2 दिन पहले सतना से एक किसान का आय प्रमाण पत्र वायरल हुआ था, जिसमें किसान की आय 3 रुपये सालाना यानी कि 25 पैसे प्रतिमाह थी। लेकिन अब एक व्यक्ति ने तो इस किसान को भी पीछे छोड़ दिया है। दरअसल, सतना के उचेहरा में संदीप कुमार नामदेव की सालाना आय शून्य (0) है।

इस व्यक्ति ने दुनिया के सबसे गरीब होने का रिकॉर्ड ही तोड़ दिया है। इतना ही नहीं, इस प्रमाण पत्र में प्राधिकृत अधिकारी रवि कांत शर्मा के हस्ताक्षर भी हैं। यह आय प्रमाण पत्र सतना जिले के कलेक्टर और प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी किया गया है। यह सोचने वाली बात है कि किसी व्यक्ति की आय शून्य कैसे हो सकती है? क्या अधिकारी आंखें बंद करके प्रमाण पत्र जारी करते हैं?अब इस मामले के बाद से सरकारी सिस्टम पर सवाल उठने लगने है.